google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

23 सौ में वाराणसी, 3060 में करें कानपुर की हवाई यात्रा, सीएम ने दिखाई हरी झंडी


लखनऊ, 27 मार्च 2022 : क्षेत्रीय उड़ानयोजना के तहतरविवार से वाराणसीऔर कानपुर केलिए शुरु होगई। विमानन कंपनीस्पाइस जेट वएयरपोर्ट अथारिटी ने इसकीतैयारी पूरी करली है। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ लेवर्चुअली कार्यक्रम में शामिलहोकर वाराणसी केविमान को झंडीदिखाया।

इसशिड्यूल से उड़ेंगेविमान

स्पाइसजेट की विमानसंख्या विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजानावाराणसी से गोरखपुरसुबह 9.35 बजे आएगाऔर 9.55 बजे गोरखपुरसे वाराणसी केलिए उड़ान भरेगा।वहीं (एसजी-2747) रोजानाकानपुर से गोरखपुरदोपहर 12.35 पर आएगाऔर 12.55 बजे कानपुररवाना होगा।

दोनोशहरों के लिएइतना रखा गयाहै किराया

एयरपोर्टअथारिटी ने दोनोंशहरों के लिएहवाई सेवा शुरूकरने की तैयारीपूरी कर लीहै। विमानन कंपनीस्पाइस जेट नेवाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गयाहै।

28 मार्चसे गोरखपुर सेदिल्‍ली केलिए एक औरउड़ान शुरू होगी

कोलकाताके लिए दूसरीव बेंगलुरु कीसीधी उड़ान अभीअधर में लटकीहै। 28 मार्च से स्पाइसजेट दिल्ली केलिए गोरखपुर सेएक और उड़ानशुरू कर रहीहै।

इनशहरों के लिएपहले से हैहवाई सेवा

गोरखपुरसे अभी दिल्लीके लिए पांच, मुंबई दो तथाकोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाताव प्रयागराज केलिए रोजाना एक-एक समेतकुल 11 विमान उड़ान भरतेहैं। स्पाइस जेटका 70 सीटर विमानगोरखपुर से रोजानावाराणसी व कानपुरके लिए उड़ानभरेगा। इस सेवाके साथ हीअब कुल उड़ानोंकी संख्या 13 होजाएगी।

अभीउड़ानें शुरू होंगी

हवाईसेवा के विकासव विस्तार कोलेकर चल रहासफर आगे भीजारी रहेगा। आनेवाले समय मेयूपी में 18 एयरपोर्टहोंगे जिसमें पांचअंतरराष्ट्रीय होंगे। कार्यक्रम कोस्पाइस जेट केसीएमडी अजय सिंहऔर पिपराइच केविधायक महेंद्र पाल सिंहने भी संबोधितकिया।

कुशीनगरएयरपोर्ट से शुरूहुई इंटरनेशनल फ्लाइट

इंटरनेशनलफ्लाइट से प्रतिबंधहटने के बादरविवार को उद्घाटनके बाद वियतनामसे पहली इंरनेशनलफ्लाइट कुशीनगर पहुंची। चार्टरविमान में 40 सदस्यीयदल आया है।कुशीनगर में ऐतिहासिकप्रतिमा का पूजनवंदन कर यहदल सीधे वियतनामलौट जाएगा।

24 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0