google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

260 रोपवे और केबल कार परियोजनाओं को दी गई मंजूरी


नई दिल्ली, 18 फरवरी 2023 : पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही शहरी परिवहन की समस्याओं को दूर करने के लिए 260 रोपवे, केबल कार और फेनिकुलर (केबल रेलवे सिस्टम) परियोजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। इनके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और सभी में जल्द काम शुरू होने के आसार हैं। राज्यों की ओर से रोपवे के तीन सौ से अधिक प्रस्ताव मिले थे, जिन पर विचार कर उनकी व्यावहारिकता का परीक्षण किया गया। माना जा रहा है कि रोपवे और केबल कार के ये प्रोजेक्ट अगले तीन साल में पूरे हो जाएंगे।

लोगों की सहुलियत के लिए बनाई गई जा रही है 670 रोड साइड एमेनिटीज

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आर्किटेक्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाईवे और एक्सप्रेस वे में लोगों की सहूलियत के लिए 670 रोड साइड एमेनिटीज बनाई जा रही हैं। ये सुविधाएं दो से पांच एकड़ के क्षेत्र में भी बनाई जा सकती हैं। उद्देश्य यह है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पार्किंग, रेस्ट रूम, ढाबा, रेस्तरां, पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं मिलें और इसके लिए जगह की अड़चन उत्पन्न न हो।

फैसले लेने वाले अफसर अच्छे

मंत्रालय की कोशिश इनके माध्यम से स्थानीय बाजारों को भी बढ़ावा देने की है। गडकरी ने कहा कि सड़क परियोजनाओं जैसे कामों में तेजी के साथ फैसला लेना सबसे अधिक जरूरी है। देरी शासन में सबसे बड़ी समस्या होती है। हां या ना का फैसला तुरंत हो जाना चाहिए। वे अफसर अच्छे हैं जो फैसले लेते हैं, भले ही फैसले गलत हो जाएं।

6 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0