प्रयागराज, 23 अगस्त 2023 : मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को मतदान होगा व आठ सितंबर को मतगणना होगी। यह सीट हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है। सपा छोड़कर भाजपा में घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने उपचुनाव में टिकट दिया है।
भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी
घोसी विधानसभा उपचुनाव में राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, राधा मोहन सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, धर्मपाल सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, अरुण सिंह सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज चौधरी, कौशल किशोर, बेबी रानी मोर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, एके शर्मा, प्रवीण जायसवाल, गिरीश यादव, असीम अरुण, धरम वीर प्रजापति, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, नरेंद्र कश्यप, संकल्प दीप राजभर, संगीता यादव, अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश निषाद, रामविलास चौहान, देवेंद्र सिंह भाजपा की ओर से प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का चुनाव प्रचार करेंगे।
घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा के PDA की परीक्षा
लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के 'पीडीए' (PDA) की भी पहली परीक्षा होगी। सपा इस सीट को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती है। यही वजह है कि सपा ने इस सीट से दो बार के विधायक रहे सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है।
Hozzászólások