आगरा, 6 मई 2022 : फाउंड्री नगर मेंप्रदेश की पहलीउद्योग आधारित बहुउद्देश्यीय-बहुमंजिलीग्रीन बिल्डिंग बनेगी।करीब 125 करोड़ रुपये केप्रोजेक्ट में ग्राउंडफ्लोर समेत चारफ्लोर पर 240 व्यावसायिकयूनिट लगेंगी, जिससेहजारों लोगों को रोजगारमिलेगा। डेढ़ वर्षमें पूरा होनेवाले प्रोजेक्ट सेशहर के औद्योगिकविकास को गतिमिलेगी।
गुरुवार को लोकभवन, लखनऊ मेंउप्र लघु उद्योगनिगम के अध्यक्षनवनीत सहगल कीअध्यक्षता में हुईबैठक में आगराके फाउंड्री नगरऔर कानपुर केउद्योग नगर में 6700 वर्ग मीटर क्षेत्रफलमें बहुमंजिला फैक्ट्रीकांप्लेक्स के निर्माणको स्वीकृति प्रदानकी गई। उप्रलघु उद्योग निगमके उपाध्यक्ष राकेशगर्ग दो वर्षसे आगरा केप्रोजेक्ट के लिएप्रयास कर रहेथे। प्रोजेक्ट केलिए जमीन, ताजट्रेपेजियम जोन अथारिटी, विभागीय कार्यवाहियां व डीपीआरकी प्रक्रिया पूर्णहो चुकी है।
राकेश गर्ग नेकहा कि प्रोजेक्टसे शहर केऔद्योगिक विकास को गतिमिलेगी। बहुमंजिला फैक्ट्री कांप्लेक्समें चार फ्लोरपर 240 यूनिट बनाई जाएंगी।इसके निर्माण मेंडेढ़ वर्ष कासमय लगेगा औरकरीब 125 करोड़ रुपये कीलागत आएगी। सुप्रीमकोर्ट द्वारा ताजट्रेपेजियम जोन केलिए निर्धारित मापदंडपूरा करने वालेगैर-प्रदूषणकारी उद्योगयहां लगाए जासकेंगे। गारमेंट इंडस्ट्री कोप्राथमिकता दी जाएगी।इच्छुक उद्यमियों से आवेदनलेने की प्रक्रियाशुरू की जाएगी।प्रबंध निदेशक राम यज्ञदत्त शर्मा, एग्जीक्यूटिवइंजीनियर प्रभात झा, अपरनिदेशक कोषागार अजय जौहरी, पब्लिक सेक्टर इंडस्ट्रीज केनिदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तवमौजूद रहे।
प्रोजेक्ट की विशेषताएं
-प्रोजेक्ट हाथरस रोडपर फाउंड्री नगरमें बनेगा।
-यह क्षेत्रउप्र राज्य औद्योगिकविकास प्राधिकरण केऔद्योगिक क्षेत्र का हिस्साहै।
-रामबाग चौराहा सेएक किमी, यमुनाएक्सप्रेसवे से 10 किमी वयमुना ब्रिज रेलवेस्टेशन से तीनकिमी दूर है।
-प्रस्तावित प्रोजेक्ट स्थलपर दोनों तरफ 18 मीटर चौड़ी रोड है।यहां 24 घंटे यातायातके साधन उपलब्धहैं।
-प्रोजेक्ट का लैंडएरिया 21500 वर्ग मीटरऔर कवर्ड एरियाप्रति फ्लोर एकलाख वर्ग फुटहै।
-यहां नौलिफ्ट लगाई जाएंगी।सार्वजनिक सुविधाओं के लिएएडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग ब्लाक बनायाजाएगा।
-ग्राउंड फ्लोर परउद्योग संबंधित आपूर्ति केलिए सपोर्ट फेसिलिटीबनाया जाएगा।
-विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, सुरक्षा के साथहरियालीयुक्त कैंपस बनाया जाएगा।
-वर्कर्स के लिएकैंटीन की सुविधारहेगी।
-रेन वाटरहार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटके साथ जीरोडिस्चार्ज कैंपस बनाया जाएगा।
-कैंपस में बिजलीके लिए अलगसे सब-स्टेशनबनाया जाएगा।
Comentários