google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

दानिश को उग्रवादी कहने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी पर अखिलेश का प्रहार

chandrapratapsingh

लखनऊ, 22 सितंबर 2023 : संसद के विशेष सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए भाषण पर बवाल मच गया है। अब इस मामले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद और भाजपा पार्टी को घेरा है। वहीं दूसरी तरफ सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध किया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, संसद के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार (21 सितंबर) को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी ने दानिश को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद बिधूड़ी की टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।

अखिलेश बोले- इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है।

ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।


Comentários


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0