google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

"Aliganj Carnival" बना भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर संस्कार, समरसता और व्यापार का नया प्रतीक

Writer: statetodaytvstatetodaytv

 




"जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है,

वह नर नहीं नर पशु निरा और मृतक समान है

जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं,

वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"

 



राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के यह शब्द उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 (आंग्ल तिथि 30 मार्च 2025) को जीवंत हो उठे।



रौशनी से नहाए अलीगंज के कपूरथला चौराहे से अलकापुरी तिराहे तक सड़क के दोनों छोर। आम-जन के स्वागत में लगे बड़े-बड़े द्वार। थोड़ी- थोड़ी दूर पर लगे स्टॉल। बच्चों के लिए झूले। सड़क के एक हिस्से पर लगा हुआ डिजिटल मंच, सामने सैकड़ों कुर्सियां। क्षेत्र की हर दुकान – मकान पर झंडे और अलकापुरी तिराहे पर शिव मेडिकल्स के ठीक सामने गौरव की अनुभूति कराता शान से लहराता भगवा।



भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले व्यापारी वर्ग ने अपनी सोच-लगन-मेहनत और देश प्रेम को परिलक्षित करते हुए इतिहास रच दिया।



अखिल भारतीय उद्योग व्यापर मंडल की एक बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कुछ महीने पहले अलीगंज इकाई के सामने भारतीय नववर्ष पर सभी दुकानों पर भगवा लहराने का आह्वाहन किया। बैठक में मौजूद व्यापारी वर्ग ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी।



समय बीता और जब चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा का दिन आया तो जिसने अलीगंज का नजारा देखा वो देखता ही रह गया।



“अलीगंज कार्नीवाल” आज लखनऊ शहर का नया उत्सव बन चुका है। 30 मार्च और 31 मार्च को दो दिवसीय कार्नीवाल में संस्कार-समरसता-संगीत-शापिंग का ऐसा समागम हुआ कि राह से गुजरने वाले छोटे छोटे बच्चे भी कहने लगे “आज हमारा हैप्पी न्यू इयर है।”



दरअसल व्यापार मंडल के एक सामान्य कार्यक्रम को अलीगंज व्यापार इकाई ने ना सिर्फ असाधारण मौके में बदल दिया बल्कि देश-प्रदेश के सामने एक मिसाल रख दी। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने अलीगंज इकाई के सामने भारतीय नववर्ष को उत्सव के रुप में ढालने का ऐसा प्रस्ताव रखा जिसमें ना सिर्फ बड़े संदेश छिपे थे बल्कि ऑनलाइन बाजार को धता बताते हुए जन सामान्य को अपनी बाजार तक लाने का पूरा तिलिस्म मौजूद था।



कार्यक्रम की भव्यता देख जब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गदगद हो रहे थे और मंच से कार्यक्रम की तारीफ करते हुए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को श्रेय दे रहे थे तो संदीप बंसल ने बीच में ही मंच पर जाकर कहा कि यह आयोजन व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल का “ब्रेन चाइल्ड” है।



संदीप अग्रवाल ने आयोजन का पूरा श्रेय क्षेत्रीय व्यापारियों के सहयोग और अलीगंज इकाई की बहुमुखी प्रतिभावान अपनी टीम के सदस्यों शरद तिवारी, राजीव कक्कड़, विनय अग्रवाल, मनीष गुप्ता, नीरज वर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंघल, सुबोध निगम, निशा अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, जफर किदवई, रवि गुप्ता को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।           

 



भारतीय नववर्ष व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़ सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।



अलीगंज कार्नीवाल को सफल बनाने में स्वर्ण ज्योति नेत्र चिकित्सालय, बी.आर.हुंडई, विपिन साड़ीज़, ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक, आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट बैंक, अग्रवाल ज्वैलर्स, राधेलाल स्वीट्स, मैरी क्लेयर सलून, कन्हैया लाल प्राग दास, शिव मेडिकल्स, अंगूठीवाला ज्वैलरी शॉप, झंकार डांस अकादमी, कृष्णा हॉस्पिटल, जगरानी हॉस्पिटल, चरक पैथालॉजी, विनीत शाह आई क्लीनिक, रैग्वैक जर्मन होम्योपैथ मेडिसिन का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा।



अलीगंज कार्नीवाल में विविध आयोजनों के साथ-साथ ग्राहकों को खरीदारी पर छूट भी दी गई। पूर्व में लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, संगठन मंत्री जावेद बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल आदि की मौजूदगी में संगठन के अलीगंज मुख्यालय पर कार्निवाल के कार्ड का विमोचन भी किया गया।



भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और ग्राहकों को वापस बाजार की ओर मोड़ने के लक्ष्य के साथ आयोजनत इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कौशल किशोर भी मौजूद रहे।



व्यापारियों की एकता और देशप्रेम के आगे नतमस्तक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंच से व्यापारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया कि महानगर गोल चौराहे से अलकापुरी तिराहे तक और अगर संभव हुआ तो इंजीनियरिंग कॉजेल चौराहे तक क्षेत्र में मार्केट स्ट्रीट में बदला जाएगा।

अगर उपमुख्यमंत्री अपने वादे को पूरा करते हैं तो आए दिन कामर्शियल और रेसीडेंशियल के फेर में फंसे बड़े व्यापारी वर्ग को झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।


टीम स्टेट टुडे




Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0