लखनऊ, 30 सितंबर 2022 : समाजवादी पार्टी के नेतापूर्व मंत्री आजमखान को इलाहाबादहाईकोर्ट से बड़ीराहत मिली है।हाईकोर्ट ने आजमखान की गिरफ्तारीपर रोक लगादी है। जौहरविवि में खोदाईके दौरान सरकारीमशीन मिलने केमामले में आजमखां समेत सातलोगों के खिलाफमुकदमा दर्ज कियागया था।
इस मामलेमें गिरफ्तारी सेबचने के लिएआजम खां नेहाईकोर्ट में गुहारलगाई थी जिसपर सुनवाई करतेहुए इलाहाबाद हाईकोर्टने उनकी गिरफ्तारीपर फिलहाल रोकलगा दी है।इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसआदेश को आजमखां को बड़ीराहत के तौरपर देखा जारहा है।
Comments