google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अमृतसर में घेरे मूसेवाला को मारने वाले शूटर, 5 घंटे की मुठभेड़ में 4 गैंगस्टर ढेर

chandrapratapsingh

अमृतसर, 20 जुलाई 2022 : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े 4 गैंगस्टरों का पंजाब पुलिस ने 5 घंटे के एनकाउंटर के बाद अंत कर दिया। ये सभी अटारी के पास भकना गांव में एक सुनसान कोठी में छिपे थे। बताया जा रहा है कि इनमें शूटर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रुपा शामिल हैं। सुबह करीब 11 बजे शुरू मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। शाम करीब 4 बजे एनकाउंटर समाप्त हुआ। मुठभेड़ के बाद लोग घरों से निकलकर गांव में एकत्र होने शुरू हो गए।

इससे पहले, एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी। आपरेशन जारी है। उधर, डीजीपी गौरव यादव मौके पर पहुंच गए हैं। मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे, जिनकी मदद से वे लगातार पुलिस को चुनौती देते रहे। एनकाउंटर में तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं। एक निजी चैनल के पत्रकार को टांग में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इससे पहले दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चली। पुलिस के कमांडो लगातार हवेली के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ते हैं गैंगस्टर फायरिंग शुरू कर देते। इसके बाद पुलिस की 2 गाड़ियां हथियार लेकर हवेली की तरफ पहुंची। मौके पर बख्तबंद वाहन भी बुलाए गए, हालांकि एक की एंबुलेंस से टक्कर हो गई।

लगातार गोलाबारी कर रहे गैंगस्टर, हवेली में घुसने में छूटे पसीने

पाकिस्तानी सीमा के पास सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रूपा खुद को छिपाए बैठे थे। उनके पास भारी मात्रा में हथियार थे। इस कारण बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी मंगवाई गईं। मनप्रीत और रूपा दोनों सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले उन तीन शूटरों में शामिल थे, जिन्हें एक वीडियो फुटेज में पिछले दिनों मोगा में घूमते देखा गया था। इससे पहले, अमृतसर पुलिस की कई गाड़ियां भारत-पाक सीमा की तरफ एनकाउंटर साइट पर बैकअप टीम के तौर पहुंची। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने पिछले दिनों आडियो जारी करके कहा था कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला की जान लेने का कोई अफसोस नहीं है।

वीडियो फुटेज में दिखे थे गैंगस्टर मनप्रीत और रूपा

पिछले दिनों एक वीडियो फुटेज सामने आया था। इसमें मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर मनप्रीत कस्सा उर्फ मन्नू और जगरुप रूपा चोरी की बाइक पर तरनतारन की ओर जाते नजर आए थे। सीसीटीवी फुटेज 21 जून का मोगा शहर का था। इससे यह साबित हो गया कि मूसेवाला हत्याकांड के 24 दिन बाद भी ये दोनों शूटर पंजाब में ही घूम रहे थे। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को गांव जवाहरके में हुई थी। इसी के बाद से पुलिस इन दोनों गैंगस्टरों की तलाश में जुट गई थी।

コメント


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0