![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_d41f94efb06f4b6aa9b61eb06f30b5e4~mv2.jpg/v1/fill/w_441,h_431,al_c,q_80,enc_avif,quality_auto/c167e8_d41f94efb06f4b6aa9b61eb06f30b5e4~mv2.jpg)
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में उस समय हलचल और चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के घर जाकर उनसे मुलाकात की।
बीते काफी समय से दोनों नेताओं के बीच तालमेल ना होने और पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक ना होने की चर्चाएं तेज थीं। केंद्र से शीर्ष नेतृत्व के प्रतिनिधियों ने ना सिर्फ लखनऊ में डेरा डाला बल्कि सीएम योगी दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले।
हांलांकि खुद केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि सीएम योगी उनके बेटे और वधू को आशीर्वाद देने के लिए घर आए थे जिनका बीते दिनों विवाह हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि अब पछताए होत क्या....जब चिड़िया चुग गयी खेत।
अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मिलने कोई फर्क नही पड़ने वाला है। बीजेपी का जहाज डूब चुका है और 2022 में घोषणा बाकी है।
टीम स्टेट टुडे
![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_1268,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg)
Bình luận