पीलीभीत, 17 दिसम्बर 2022 : पीलीभीत में श्रम विभाग, प्रोबेशन कार्यालय तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ललौरीखेड़ा, खमरिया पुल, नौगवां पकड़िया, शाही, बरेली रोड में बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान माता पिता से भी अपील की गयी कि वे अपने बच्चों को काम पर न भेजे बल्कि स्कूल भेजकर शिक्षित करें। अभियान के दौरान 06 किशोरों से काम लेने वाले 04 सेवायोजकों के विरूद्ध निरीक्षण टिप्पणी जारी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। रेस्क्यू अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा एवं आनंद कुमार, प्रोबेशन कार्यालय से मीनाक्षी, एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, भानुप्रताप, अंकुर आर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments