google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

अयोध्या में बने योगी मंदिर में पहुंचे अमित जानी, चढ़ाया सवा किलो चांदी का छतर


अयोध्या, 20 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेनाके राष्ट्रीय अध्यक्षअमित जानी नेश्री योगी मंदिरमें सवा किलोका चांदी काछत्र चढ़ाया। इसदौरान उनके साथउत्तराखंड के काशीपुरविधानसभा क्षेत्र से बहुजनसमाज पार्टी केटिकट से चुनावलड़ चुके गगनकंबोज भी थे।बता दें किधर्म नगरी अयोध्याके प्रयागराज हाईवेपर भरतकुंड केपास कल्याण भदरसाके मजरे मौर्याका पुरवा गांवमें मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथका मंदिर बनायागया है। योगीप्रचारक प्रभाकर मौर्य नेइस मंदिर कानिर्माण कराया है।

कल्याण भदरसा केमौर्या का पुरवास्थित मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के मंदिरमें अब नेताओंका भी पहुंचनाआरंभ हो गयाहै। योगी फारपीएम की होर्डिंग्सलगाने वाले नवनिर्माणसेना के राष्ट्रीयअध्यक्ष अमित जानीने योगी कापूजन किया औरसवा किलो चांदीका छत्र भीअर्पित किया। उन्होंने कहाकिभगवान राम नेमानव रूप मेंही जनकल्याण केलिए धरती परअवतार लिया था।योगी आदित्यनाथ भीराजपुरुषों में उत्तमहैं। भारतवासी गुरुगोरखनाथ, बालकनाथ, संत कबीरदास, संत रविदास जैसेसंतों की परंपरापर चलने वालेहैं।

उन्होंने मंदिर कानिर्माण करने वालेप्रभाकर मौर्य की भीसराहना की। कहा, यदि कोई योगीआदित्यनाथ जैसे संतका मंदिर बनाताहै तो यहस्वागतयोग्य है। योगीआदित्यनाथ ने गोरक्षा, धर्मरक्षा के लिएजीवन समर्पित करदिया है। कहा, संत परंपरा कोआगे बढ़ाने मेंयोगदान देने वालेभी समाज केलिए आदरणीय हैं।यूट्यूबर प्रभाकर मौर्य नेपांच अगस्त 2020 कोमंदिर का निर्माणआरंभ किया था, जो इसी वर्षजुलाई माह मेंपूर्ण हुआ है।अब मंदिर मेंनित्य योगी आदित्यनाथकी सुबह औरशाम पूजा आरतीकी जाती है।साथ ही भोग-राग भीहोता है।

गगन कंबोजभी पहुंचे मंदिर

उत्तराखंड की काशीपुरविधानसभा सीट सेबसपा के टिकटपर चुनाव लड़चुके गगन कंबोजभी योगी मंदिरपहुंचे। उन्होंने पूजा करकेयोगी के प्रतिअपना आदरभाव प्रकटकिया। कहा, ‘कोईकिसी भी दलका हो, लेकिनमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसबके लिए पहलेसंत हैं औरआदरणीय भी। योगीके मंदिर कासमाचार सुनते ही रातभरचलकर उत्तराखंड सेआया हूं। योगीका मंदिर भारतीयसनातन संस्कृति कोबढ़ावा देगा, जिसमें आदिकाल से संतोंकी पूजा होतीरही है।’

1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0