google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

बकरे ने अपील करते हुए लगवाई अपनी होर्डिंग, मौलाना हुए नाराज़



बकरीद का त्यौहार नज़दीक है । पेटा द्वारा लखनऊ के कैसरबाग चौराहे पर लगाई गई एक होर्डिंग से बवाल मच गया। इस होर्डिंग पर एक बकरे का चित्र बना है जिसपर एक लेख लिखा है मैं जीव हूं मांस नहीं। हमारे प्रति नजरिया बदलें। दोस्त बनें। इस होर्डिंग और लेख पर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आपत्ति जताई है और होर्डिंग को हटाने की मांग की है।


आपको बता दें कि बकरीद के त्यौहार में अपनी सबसे प्रिय चीज के तौर पर मुस्लिम समुदाय में बकरे को कुर्बान करने की प्रथा है। कुर्बानी के बाद बकरे के मीट से पकवान बनाकर उसे खाया और खिलाया जाता है। बकरीद में एक ही दिन में अनगिनत बकरे कुर्बान हो जाते हैं। इस दौरान बकरों की कीमत भी कई कई लाख और कई बार तो करोड़ों तक पहुंच जाती है।

टीम स्टेट टुडे



23 views0 comments

Comentarios


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0