पुलिस वालों ने शपथ ली है – वजह जानेंगें तो रह जाएंगे हैरान!
- statetodaytv
- Jun 26, 2021
- 1 min read

बांदा। ‘मादक पदार्थ के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार’ विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के परिप्रेक्ष्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किये जाने के दौरान जनपद के समस्त थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प किया गया, साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी नशाखोरी से बचाने की शपथ ली गयी।

थाना क्षेत्रों में नशीलों दवाओं का अवैध व्यापार करने वालों को पकड़ने में पूर्ण सहयोग करने व नशीली दवाओं का बहिष्कार करने तथा नशे की लत समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने का संकल्प लिया गया। कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

रिपोर्ट - संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा
टीम स्टेट टुडे

Comments