बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा विसण्डा मण्डल के ग्राम तिन्दुही, रहुसत, चटसरा, बछेही आदि ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। जनचैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन कर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निराकरण करने के आदेश दिये। विधायक द्वारा ग्रामवासियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण योजना की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी विधानसभा मे विकास कार्य आगे भी इसी तरह चलते रहेंगें। विकासकार्यो की प्राथमिकता जनता की मांग के अनुरुप अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, विसण्डा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह विसण्डा मण्डल महामंत्री राम ललन द्विवेदी , भाजपा नेता राजेश सिंह रामभक्त, विधायक प्रतिनिधि (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह (शैलू) सहित ग्रामप्रधान, समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट - संदीप तिवारी (बांदा)
टीम स्टेट टुडे
Comentários