आपात व आपदा में डॉक्टर्स ने मानवता की रक्षा की-विराजसगर दास
कोरोना काल मे डॉक्टर्स ने समर्पण भाव से सेवा की-विराजसगर दास
बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन,अखिलेश दास फाउंडेशन व उत्तरप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने डॉक्टर्स डे पर बधाई देते हुए कहा की देश के डॉक्टर्स ने जब भी समय आया उन्होंने पूरे समर्पण भाव के साथ मानवता की सेवा करने में कोई कसर नही छोड़ी,वर्तमान कोरोना काल मे जिस तरह डॉक्टर्स अपने घर परिवार से अलग रहकर कोविड संक्रमितों के इलाज के लिये दिन रात एक कर इलाज करने में लगे रहे वह साबित करता है कि व्यवसायिक दौर में भी डॉक्टर्स में मानवता का भाव कूट कूट कर भरा हुआ है।सच मे वह बीमारों के लिये धरती के जीवंत भगवान समान है।
विराज सागर दास ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे संस्थान हर समय हर हालत में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिये खड़े रहेंगे।उन्होंने कहा कि बीमार को स्वस्थ्य करने के लिये तत्पर रहने वाले डॉक्टर्स को वह सम्मान समाज नहीं दे पाया जिसके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स का आपात व आपदा काल हो युद्ध का समय हो या प्राकृतिक आपदा हर समय जीवन को जोखिम में डालकर सेवा का करुणामयी भाव मानवता की रक्षा करता है।
टीम स्टेट टुडे
Comments