छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों को बंदायूं के उझानी में नवयुग जनता पार्टी ने अपने कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नवयुग जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों के परिवार वालों को आर्थिक मदद करे। उन्होंने कहा कि अमर जवानों की शहादत पर देश सिर झुकाता है और उनकी संवेदना जवानों के परिजनों के साथ हैं तथा हम सब घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि सभी लोग शहीदों के परिवार वालों के साथ हैं। पूरा देश जवानों की शहादत से दुःखी है। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की इस घड़ी में शहीद परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर नवयुग जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, मुनेश राठौर, रामनिवास शर्मा, महावीर सिंह ,ओमप्रकाश फौजी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - मुकेश राठौर
टीम स्टेट टुडे
Comments