google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

BJP के सभी 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, पार्टी कार्यालय से एक साथ पहुंचे विधान भवन


लखनऊ, 9 जून 2022 : उत्तर प्रदेश विधान परिषदकी 13 सीट पर 20 जून को होनेवाले चुनाव मेंभारतीय जनता पार्टीके सभी नौप्रत्याशियों ने आजनामांकन पत्र दाखिलकर दिया। नामांकनके अंतिम दिनभाजपा के प्रत्याशीनरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमितहोने के कारणअपना नामांकन पत्रदाखिल नहीं करसके। उनके प्रस्तावकने उनका दाखिलकिया। भाजपा नेमैदान में योगीआदित्यनाथ सरकार के सातमंत्रियों सहित नौप्रत्याशियों को मैदानमें उतारा है।नामांकन करने केलिए सभी नौप्रत्याशियों ने भाजपाकार्यालय से एकसाथ विधान भवनमें जाकर अपनानामांकन पत्र दाखिलकिया। इस दौरानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेशपाठक तथा भाजपाप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देवसिंह भी मौजूदथे।



उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्यके साथ हीकैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेन्द्रसिंह, राज्य मंत्रीस्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेन्द्रकश्यप, जसवंत सैनी, दानिशआजाद अंसारी तथाबनवारी लाल दोहरेव मुकेश शर्मानामांकन करने केलिए भारतीय जनतापार्टी के प्रदेशमुख्यालय से विधानभवन के सेंट्रलहाल हाल मेंइन सभी केनामांकन करने पहुंचे।इन सभी कानिर्विरोध निर्वाचन तय होजाएगा। इसी तरहचार सीटों परसमाजवादी पार्टी भी आसानीसे जीत जाएगी।योगी आदित्यनाथ सरकारमें मंत्री नरेन्द्रकश्यप कोरोना वायरससे संक्रमित होनेके कारण नामांकनपत्र दाखिल नहींकिया। उनके स्थानपर उनके प्रस्तावकनामांकन पत्र दाखिलकिया। नरेन्द्र कश्यपलखनऊ में इनदिनों वीवीआइपी गेस्टहाउस में आइसोलेशनमें हैं।

केशव प्रसादमौर्य और पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्रचौधरी का विधानपरिषद में कार्यकालसमाप्त हो रहाहै, जबकि सहकारितामंत्री जेपीएस राठौर, पिछड़ावर्ग कल्याण एवंदिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्रकश्यप, संसदीय कार्य एवंऔद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंतसिंह सैनी, अल्पसंख्यककल्याण राज्यमंत्री दानिश आजादअंसारी और आयुष, खाद्य सुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन राज्यमंत्रीदयाशंकर मिश्र ‘दयालु अभीतक किसी सदनके सदस्य नहींहैं। भारतीय जनतापार्टी ने बुधवारको ही अपनेनौ प्रत्याशियों कानाम फाइनल करनेके बाद सूचीजारी की थी।इन सभी कोमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथको बधाई देनेके साथ हीविजय की शुभकामनाभी दी थी।प्रदेश में विधानपरिषद की 13 सीटके लिए 20 जूनको मतदान होनाहै। भारतीय जनतापार्टी के नौके साथ समाजवादीपार्टी के चारप्रत्याशी मैदान में हैं।विधायकों के संख्याबलके हिसाब सेभाजपा के नौतथा सपा केचार प्रत्याशियों कीजीत तय है।समाजवादी पार्टी के चारोंप्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकनपत्र बुधवार कोही दाखिल करदिया था।
5 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0