उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ अपने आवास पर बैठक की। बैठक में बीते 24 घंटो में प्रदेश भर से आई रिपोर्ट्स की समीक्षा की गई। मुरादाबाद में जिस तरह डाक्टर पर हमला हुआ उस तरह की वारदात कहीं और ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने खास निर्देश दिए। साथ ही कम्युनिटी किचन के जरिए हो रही भोजन व्यवस्था और लाकडाउन के दौरान चिन्हित किए गए हाट स्पाट की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने टीम 11 को आवश्यक निर्देश दिए।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ की बैठक
- पुलिस, डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटे- सीएम
- उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई करें- सीएम
- उपद्रव से नुकसान से भरपाई उन्ही की संपत्ति से जब्त करके कराएं- सीएम
- मेडिकल टीम के साथ पुलिस आवश्यक तौर पर जाए- सीएम
- लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं- सीएम
- सप्लाई चेन मजबूत रहे सुनिश्चित करें- सीएम
- सभी तक राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचे सुनिश्चित करें- सीएम
- हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बंद रहे- सीएम
- हॉटस्पॉट इलाकों में सभी घरों को सैनिटाइज करें- सीएम
- हॉटस्पॉट में नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें- सीएम
- कोरोना संक्रमण छुपाने और जानबूझकर कर फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें- सीएम
- कोरोना फैलाने वालों को आश्रय देने वालों और उनकी जांच न करने वाले थानेदारों पर भी कार्रवाई करें- सीएम
- लॉक डाउन के दौरान 20 अप्रैल तक केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार सेवाएं शुरू होंगी- सीएम
- निराश्रित गोवंश के चारे और इलाज की व्यवस्था करें पशुधन अधिकारी- सीएम
- गेंहू क्रय केंद्र पर सभी सुविधाएं रहे, न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए- सीएम
- दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोगों की समस्याओं का निस्तारण नोडल अधिकारी कराएं- सीएम
- टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराएं- सीएम
- अस्पतालों की इमरजेंसी कोरोना से बचाव उपकरण के साथ चलाएं- सीएम
- 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर चुके लोगों को घर में क्वॉरेंटाइन रखकर निगरानी करें - सीएम.
Comments