google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में तेजी से सुधरे हालात, कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति पर WHO ने की सीएम योगी की तारीफ

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


उत्तर प्रदेश के हालात कोरोना संक्रमण से जितनी तेजी से बिगड़े उतनी ही तेजी से सुधार के प्रयास भी हो रहे हैं। संक्रमण की चपेट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी आए। उनके कार्यालय के कई अधिकारी संक्रमित हुए। प्रदेश में सबसे बुरी स्थिति में पहुंची राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी भी संक्रमित हुए।


चारों तरफ से संकट, आम लोगों के बीच त्राहिमाम और तमाम जिम्मेदारों के संक्रमण में आने के बाद प्रदेश के हालात चिंताजनक हो गए। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली अधिकारियों से संवाद करते रहे लेकिन जैसे ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई उसके बाद पूरी सरकार कोरोना के खिलाफ मिशनमोड पर आ गई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग जीत कर पूरे प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। जिले-जिले में दौरा, राजधानी लखनऊ की पल पल की मानिटरिंग, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और प्रभारी रौशन जैकब के ताबड़तोड़ दौरे और फैसला ऑनस्पॉट संक्रमण को काबू करने में काफी हद तक कामयाब रहा।


संक्रमण की चपेट में आए जिलों में मुख्यमंत्री के दौरों से ना सिर्फ व्यवस्थाओं में सुधार आया बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी तेजी पकड़ी। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लगातार लागू करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास रंग ला रहा है। प्रदेश में बीते दस दिन में करीब एक लाख एक्टिव केस कम हो गए हैं। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस प्रयास को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी काफी सराहा है।



उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दस दिनों में उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 94 हजार घट गए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन अपने चरम पर थी। 30 अप्रैल को प्रदेश में करीब तीन लाख दस हजार एक्टिव केस थे। अब यह घटकर करीब दो लाख 16 हजार हैं। बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में नए संक्रमित केस 21 हजार से केस कम हो हैं और इस दौरान करीब 29 हजार लोग इसके कहर से उबरे हैं। 62 दिन में पहली बार 24 घंटे के दौरान देश में करोना से संक्रमित होने वालों 3,29,942 की तुलना में ठीक होने वाले 3.55 लाख अधिक रहे। लगातार पांचवे दिन भी देश में 24 घंटे में नए संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख से नीचे 3, 29 517 रही।


ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का फार्मूला पसंद आया डब्लूएचओ को


विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ट्रेस, टेस्ट तथा ट्रीट के फार्मूला पर काम करने के प्रयास को काफी पसंद किया है और तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव में भी जाकर घर-घर लोगों का परीक्षण किया है।


संदिग्ध लोगों को आगाह किया गया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संक्रमितों को होम आइसोलेट किया और उनको दवा की किट भी प्रदान की। इस प्रक्रिया से काफी सुधार हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का संक्रमितों को तेजी से अलग करने, उनको इलाज देने और इनके सम्पर्क में आने वालों की खोज कर उनको भी आगाह करने का तरीका बेहद सराहा जा रहा है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comentários


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0