बीते 24 घंटे की स्थिति
नाइट कर्फ्यू तथा वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे 30,596 नए मामले सामने आए हैं। अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 1,91,457 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,36,492 सैम्पल की जांच की गयी।
प्रदेश में लखनऊ में सर्वाधिक 5551 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक्टिव केस 47700 हैं। वाराणसी में 2011 नए संक्रमित सामने आए। कानपुर में 1839 नए संक्रमित, प्रयागराज में 1711 नए संक्रमित, झांसी में 954, बरेली में 858 व गाजीपुर में 814 संक्रमित, मेरठ में 782, गोरखपुर में 781, गौतमबुद्धनगर में 700, लखीमपुर खीरी में 590, उन्नाव में 566, जौनपुर में 511, सुल्तानपुर में 486 व आगरा में 440 नए संक्रमित मिले हैं।
लगातार बिगड़ते हालात के बीच उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महानगरों के अलावा छोटे जिलों में भी दो सौ बेड के कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में ऑक्सीजन प्लांट
सीएम योगी ने प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति को बेहतर करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का आदेश दिया है। इसमें डीआरडीओ मदद करेगा। अधिकारियों से कहा गया है कि अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप उपलब्धता बनाया जाए। प्रदेश में ऑक्सीजन वितरण की प्रक्रिया में भी संतुलन बनाए रखा जाए। प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए।
देर ना की जाए सिलेंडर खरीदने में
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की जानकारी मिली है। सिलेंडर तत्काल खरीदें जाएं। भारत सरकार का सहयोग लिया जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऑक्सीजन की आपूर्ति और वितरण के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।
रेमडिसिविर की कालाबाजारी पर लगेगी रासुका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीवनरक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की जमाखोरी करने वालों के साथ ही इसकी कालाबाजारों करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके तहत कानपुर के तीन जमाखोरों के खिलाफ एनएसए के तहत शीघ्र कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ ही लोकल पुलिस की टीमें जमाखोरों तथा कालाबाजारी करने वालों की तलाश में लगी हैं। कानपुर में दो दिन पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ सरकार अब एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी। कानपुर में 265 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़े गए तीन व्यक्तियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के प्रावधानों के तहत सजा देने का फैसला किया है।
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में जैसे ही कोरोना के मामले बढ़े आक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ गई। अस्पतालों में किल्लत हुई। लोगों ने अपने घरों में सिलेंडर रखने का भी प्रयास किया। कुछ लोग सिलेंडर पाने में सफल हुए लेकिन ज्यादातर जूझते दिखे। स्थिति इतनी बुरी हुई कि आक्सीजन का जंबो सिलेंडर कालाबाजारियों ने 45 हजार रुपए तक में बेचा। ये मामले पुलिस प्रशासन के संज्ञान में अगर ना आए हों ऐसा मुश्किल ही लगता है लेकिन मुनाफाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं।
किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ न होने दी जाए।
मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपये और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लिया जाए।
रविवार को टीम-11 के अफसरों को अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी जीवन रक्षक औषधि तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मेडिकल किट की दवाओं में कोई कमी न होने पाए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम निरन्तर कार्यशील रहते हुए रेमडेसिविर सहित विभिन्न औषधियों की उपलब्धता पर लगातार नजर रखे।
प्रदेश में औद्योगिक कार्य सतत जारी रहें।
साप्ताहिक रविवार बंदी के दिन केवल उन्हीं इकाइयों में बंदी रहेगी, जहां पहले से ही रविवार को अवकाश होता है।
सभी औद्योगिक इकाइयों में भी श्रमिकों की सुविधाओं/जरूरतों का ध्यान रखा जाए।
लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानुपर सहित संक्रमण से अति प्रभावित करीब 12 जिलों में आईसीयू और आइसोलेशन बेड्स की क्षमता दोगुनी किये जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री यह व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कानपुर में जीएसवीएम, रामा मेडिकल कॉलेज और नारायणा मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए। बेड्स में बढ़ोतरी की जाए, साथ ही सभी चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
सामान का लेन-देन करने वाले लोग मास्क और ग्लव्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
धर्मस्थलों में 05 से अधिक लोग एक समय में न जाएं।
स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग के विशेष अभियान के बेहतर नतीजों के लिए इसे युद्धस्तर पर संचालित किया जाए।
सभी जनपदों में क्वारन्टीन सेंटर का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।
विशेष रेलगाड़ियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारन्टीन सेंटर पहुंचा कर सभी की स्क्रीनिंग एवं आवश्यकतानुसार जांच की जाए।
क्वारन्टीन सेंटर में लोगों के ठहरने तथा भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
क्रय केंद्रों पर किसानों की जरूरतों और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए
पंचायत चुनावों में संलग्न कार्मिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। जिन महिलाओं के बच्चे छोटे हैं, यथासंभव उन्हें चुनाव ड्यूटी में न लगाया जाए।
आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए।
सरकारी एवं अधिकृत निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता से कार्य करें।
जनपदों से गेहूं क्रय को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कोविड काल में भी गेहूं क्रय की प्रक्रिया सतत जारी रखी जाए।
क्रय केंद्रों पर किसानों की जरूरतों और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। भुगतान में देरी न हो।
टीम स्टेट टुडे
Comments