google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी बोले-गांवों में 5-जी हाईस्पीड इंटरनेट से तेज होगा विकास का काम

chandrapratapsingh

वाराणसी, 1 अक्टूबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेशनिवार को देशको 5-जी हाईस्पीडइंटरनेट का बड़ातोहफा दिया। वाराणसीमें इस कार्यक्रमसे वर्चुअली जुड़ेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का इससुविधा के लिएआभार जताने केसाथ ही इसकोदेश के विकासके मील कापत्थर भी बताया। वाराणसी के अंतरराष्ट्रीयकन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष सभागारमें सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि हम सबपीएम नरेन्द्र मोदीके आभारी हैंजिन्होंने डिजिटल इंडिया कीइस 5-जनरेशन कीसुविधा से देशको जोड़ा हैऔर काशी कोभी जोड़ा है।मैं उन्हें धन्यवादकरता हूं।

सभी गांवोंमें 5-जी इंटरनेटकी हाईस्पीड सेवा

सीएम योगीआदित्यनाथ ने 5-जीसेवाओं और इंडियामोबाइल कांग्रेस के उद्घाटनपर कहा किप्रदेश के सभीगांवों में 5-जी इंटरनेटकी हाईस्पीड सेवापहुंचाने की जिम्मेदारीभारतीय एयरटेल को मिलीहै। उन्होंने कम्पनीसे आह्वान कियाकि जल्द सेजल्द प्रदेश केहर गांव, कस्बाऔर घर तकइंटरनेट पहुंचाएं। इसमें जोभी मदद चाहिए, सरकार इसके लिएतैयार रहेगी। उन्होंनेकहा कि गांवोंमें हाईस्पीड सेवाशुरू होने सेसभी क्षेत्रों केविकास में गतिआएगी। जिससे नकेवल प्रदेश कीजीडीपी बढ़ेगी, बल्कि प्रतिव्यक्ति आय बढऩेसे आमजन जीवनस्तर पर भीसुधरेगा। इससे सरकारएक ट्रिलियन डालरकी अर्थव्यवस्था केलक्ष्य को प्राप्तकर लेगी।

देश कीअर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियनडालर तक पहुंचे

मुख्यमंत्री ने कहाकि पीएम काविजन है किदेश की अर्थव्यवस्थापांच ट्रिलियन डालरतक पहुंचे। जिसमेंप्रदेश का सबसेज्यादा योगदान साबित होगा।उन्होंने कहा किप्रदेश के हरगांव को हाईस्पीडइंटरनेट की सुविधाके लिए कामसरकार कर रहीहै। गांवों में 243 सेवाएं उपलब्ध कराने कालक्ष्य है।

कनेक्टिविटी 90 से 95 फीसदी तकबढ़ाने का उद्देश्य

उन्होंने कहा किसरकार की मंशाहै कि गांवमें व्यक्ति कोप्रमाण पत्र केलिए जिला वतहसील मुख्यालय काचक्कर नहीं लगानापड़े। इसके लिएप्रदेश की हरग्राम पंचायत मेंग्राम सचिवालय कानिर्माण भी करायागया है। जल्दही ग्राम सचिवालयमें यह सभीसुविधाएं मिलनी शुरू होंगी।इसके साथ हीसभी गांवों मेंबैंकिंग सुविधा दिलाने केलिए भी सरकारप्रयासरत है। सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि गांवमें 30 से 32 फीसदी लोगोंतक ही इंटरनेटकी सुविधा है।इसकी कनेक्टिविटी 90 से 95 फीसदी तक बढ़ानेका उद्देश्य है।

टेलीकाम डिजिटल इंडियाकी पहली सीढ़ी

मुख्यमंत्री ने कहाकि हम सबजानते हैं किटेलीकाम डिजिटल इंडिया कीपहली सीढ़ी है।हाईस्पीड इंटनेट की सेवाप्रत्येक क्षेत्र में स्पीडबढ़ाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सब जगहोंपर इसका असरदिखता है। कहाकि हम सबइसकी ताकत कोरोनाकाल में देखचुके हैं जबडीबीटी के माध्यमसे एक क्लिकमें लाभार्थियों केखाते में रुपयेपहुंच गए। व्यवस्थाएंबाधित होने केबाद भी इसीके माध्यम सेयूपी में पठन-पाठन सुचारुरहा। कहा किस्मार्ट फोन सेदेश-दुनिया कीजानकारी जेब मेंहै।

नई शिक्षाके तहत स्मार्टक्लास बढाने काकाम

मुख्यमंत्री ने प्रदेशसरकार के कार्योंका बखान करतेहुए कहा किकोरोना काल केपहले सूबे मेंआरटीपीसीआर की एकभी लैब नहींथी, आज चारलाख टेस्ट कीक्षमता है। डिजिटलके माध्यम सेही हम केजीएमयू, पीजीआइ सहित महत्वपूर्णअस्पतालों के प्रशिक्षितलोगों से बड़ीसंख्या में लोगोंको प्रशिक्षण देकरइसके लिए तैयारकिए। छात्रों केलिए 2020 में प्रदेशमें अभ्युदय कोचिंगसुविधा प्रदान की। दोकरोड़ युवाओं कोटैबलेट और मोबाइलप्रदान किया। आपरेशन कायाकल्पमें बेसिक शिक्षा, नई शिक्षा केतहत स्मार्ट क्लासबढाने का कामकिया गया है।

5जी सेजुड़ेंगे यूपी केसभी गांव

सीएम योगीआदित्नाथ ने कहाकि 5जी सेवासे यूपी केसभी गांव जुड़ेंगे।उन्होंने बदलाव की चर्चाकरते हुए कहाकि सरकार गावोंमें 245 प्रकार की सेवाओंको उपलब्ध करानेकी व्यवस्था कररही है। बैंकलेन-देन, बिजलीबिल सहित कईकार्यों के लिएकहीं जाना नहींपड़ेगा। ग्राम सचिवालय मेंयह सारी सुविधाएंहर व्यक्ति कोप्राप्त होगी।

मैं कालहूं

मुख्यमंत्री ने लोगोंको उस दौरका याद कराया, जब टीवी परमहाभारत सीरियल की शुरुआतहुई थी। शुरूमें ही मैंकाल हूं केउद्घघोष के साथआगे होने वालेबातों और बदलावोंका जिक्र होताथा। सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि इसमें समयकी गति रुकतीनहीं है कातात्पर्य होता थाकि जो समयके साथ नहींचलेगा वह सबकुछ खो देगा।उन्होंने 5जी कोसमय के साथतालमेल बताया।

सीएम नेएयरटेल को दिलायाभरोसा

सीएम योगीने यूपी में 5जी की सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल कोभरोसा दिलाया किसरकार उसका पूरासहयोग करेगी। कहींभी कोई दिक्कतआए तो वहजरूर साझा करे।

コメント


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0