- दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- सीएम योगी ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में एलईडी स्क्रीन का अनावरण
- भक्तों को मिलेगा बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन
वाराणसी, 6 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने पूजा के पश्चात बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत हर-हर महादेव के उद्घोष से किया।
सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये वाराणसी स्थित सबसे प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लांच किया गया है। यह पहल भक्तों को संपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव कराने की दिशा में अहम है। इस एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख सकेंगे, जिससे भक्तों का समग्र अनुभव और बेहतर होगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र 'दयालू', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक अवधेश कुमार सिंह, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी गण सीईओ विश्व भूषण मिश्रा, एसडीएम शंभू शरण और डिप्टी सीईओ निखिलेश कुमार समेत एक्सिस बैंक की अध्यक्ष और शाखा बैंकिंग प्रमुख अर्निका दीक्षित, मुख्य विपणन अधिकारी अनूप मनोहर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments