उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर एक साथ हमला बोल रही है। कांग्रेस ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को अखिलेश के कृष्णावतार बताने पर माफी की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने अखिलेश यादव और समाजावादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी भी राजनैतिक दल और नेता को धार्मिक भावनाओं और धार्मिक प्रतीकों देवी देवताओं के प्रतीकों से खिलवाड़ की इजाजत नहीं है। भगवान श्रीकृष्ण की नकल करना उनका अपमान है। सच मायने में उनके आदर्शों की नकल करिए। समाजवादी पार्ट के मुखिया अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी माफी देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगे।
अयोध्या जमीन मामले पर सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने अयोध्या के जमीन खरीद विवाद में कहा कि 2 करोड़ की जमीन दलालों को शामिल कर 18:5 करोड़ में खरीद लेना भ्रष्टाचार नही तो क्या है ? अयोध्या में ट्रस्ट के सदस्यों और भाजपा की मिलीभगत से भगवान राम के मंदिर के पैसे की लूट की गई, देश का प्रत्येक जनमानस इस भ्रष्टाचार से दुखी और आक्रोशित है। उच्चतम न्यायालय इसकी जांच कराए और ट्रस्ट के भ्रष्टाचारी सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाए।
टीम स्टेट टुडे
Comments