कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह वन मंत्री दारा सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने विधानसभा पहुंचे। दीपक सिंह हाथ में नीम का पेड़ लेकर विधानसभा पहुंचे थए। दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल में 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 61 करोड़ पेड़ लगाए गए। करोड़ों खर्च के बाद भी पेड़ धरती पर दिख नहीं रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने जा रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार करोड़ों खर्च करके यूपी में करोडों पौधे रोपकर अपने रिकॉर्ड को तोडऩे पर लगी है जबकि सरकार यह नहीं जानना चाहती है कि पिछले रोपे गए पौधों की वर्तमान हालत क्या है।
टीम स्टेट टुडे
Comments