विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी मीडिया प्लानिंग को नई धार दी है।
यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया कन्विनर, मीडिया प्रशिक्षण एवं संवर्धन समिति, प्रदेश प्रवक्ता (मंडल प्रभारी), प्रदेश प्रवक्ता (लखनऊ) और पैनलिस्ट की नई सूची जारी की।
मीडिया कन्विनर: ललन कुमार को ऑर्गेनाइजेशन एंड कोऑर्डिनेशन, अंशु अवस्थी को डिजिटल मीडिया व जीशान हैदर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं उर्दू प्रेस संयोजक बनाया गया है। अशोक सिंह पूर्व की भांति प्रिंट मीडिया का कार्यभार संभालेंगे।
ओमकार नाथ सिंह, वीरेंद्र मदान, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, ओबैदुल्लाह नासिर, अमरनाथ अग्रवाल तथा द् विजेंद्र त्रिपाठी को मीडिया प्रशिक्षण एवं संवर्धन समिति का कार्यभार दिया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता (मंडल प्रभारी): उमाशंकर पांडेय को लखनऊ, संजीव सिंह को वाराणसी, डॉली शर्मा को नोयडा – गाजियाबाद, डॉ. सुरहिता करीम को गोरखपुर, उषा रानी कोरी को कानपुर, कुलभूषण त्रिपाठी को बरेली, शशि वालिया को सहारनपुर, के.पी.मावी एवं अभिमन्यु त्यागी को मेरठ, नूरुद्दीन मोहम्मद परवेज़ को इलाहाबाद, सैय्यद माज़िन हुसैन को अलीगढ, आशुतोष द्विवेदी को आजमगढ़, गौरव तिवारी (वीरू) को अयोध्या और डॉ. अनूप पटेल को चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा व शेख जकरिया को देवी पाटन मण्डल की जिम्मेदारी दी गई है।
मिर्जापुर , बस्ती , मुरादाबाद , झाँसी मंडलों के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति बाद में की जाएगी।
कृष्णकांत पांडेय, हिलाल नकवी, सचिन रावत, विकास श्रीवास्तव, शुचि विश्वास, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विशाल राजपूत लोधी और जावेद अहमद खान को प्रदेश प्रवक्ता (लखनऊ) एवं रफ़त फ़ातिमा, मुकेश सिंह चौहान, अभिषेक राज, प्रियंका गुप्ता, मो.अब्बास हैदर, आस्था तिवारी, आसिफ रिज़वी, सृष्टि कश्यप, प्रदीप सिंह और अजय चंद्र दूबे को पैनलिस्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
टीम स्टेट टुडे
Comentarios