google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी लखनऊ की स्थिति गंभीर



कोरोना के बढ़ते मामलों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 638 नए संक्रमित मिले हैं। जो हाल फिलहाल का सबसे तेज आंकड़ा है। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं।


फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के 3844 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में अब तक इसके कहर से 8764 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी प्रदेश में चार लोगों ने दम तोड़ा है। इस महामारी के संक्रमण की गति मार्च में लगातार बढ़ रही है। हर दिन बड़ी संख्या में यह वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले छ गुना तेज हुई है। सोमवार को मार्च के सबसे अधिक 542 नए संक्रमित मिले। नौ जनवरी के बाद संक्रमित की यह सबसे बड़ी संख्या है। तब 646 रोगी मिले थे। गत एक मार्च को जब प्रदेश में 87 संक्रमित मिले तो लगा कि संक्रमण अब घटेगा, लेकिन उल्टा इसने तेज रफ्तार पकड़ी ली। सबसे बड़ी बात ये है कि पूरे प्रदेश के आंकड़ों में लखनऊ टाप पर है। लखनऊ में इस समय सर्वाधिक 761 संक्रमित हैं।



स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों से होली में प्रदेश वापस आ रहे लोगों की गहन जांच, निगरानी के लिए जांच के लिए कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्राम व मोहल्ला निगरानी कमेटी प्रवासियों की कोरोना जांच कराने में मदद करेंगी।


बीते 24 घंटे में 1.35 लाख लोगों की जांच की गई। अब तक 3.37 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।


कोरोना के बीते महीनो के आंकड़े

17 सितंबर, 2020 को 68,235 एक्टिव केस
एक जनवरी, 2021 को 13,831 संक्रमित केस
31 जनवरी को 5,525 संक्रमित केस
एक फरवरी 2021 को 5,303 संक्रमित केस
28 फरवरी 2,104 संक्रमित केस
एक मार्च को 2,078 संक्रमित केस
22 मार्च 3,396 संक्रमित केस

जनवरी और फरवरी में कोरोना के संक्रमण मामलों में कुछ कमी देखी गई लेकिन मार्च के तीसरे हफ्ते से ये आंकड़ा लगातार बढ़ा है।


अब उच्च शिक्षा संस्थानों में भी हों ऑनलाइन क्लास


उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोविड के मद्देनजर 25 से 31 मार्च तक प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लास का सुझाव दिया है। इस दौरान होली की तय छुट्टी के अलावा शिक्षक बचे हुए दिनों में ऑनलाइन ही क्लास लेंगे। ऑफलाइन क्लास नहीं होंगी। इस दौरान यदि कोई परीक्षा तय हैं, तो वह अपने निर्धारित कार्यक्रम में होंगी।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

69 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0