यूपी परिवहन निगम के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद तक यात्रियों को फ्री लेकर आया जाएगा। इसके बाद अगर किसी को यूपी में नोएडा या गाजियाबाद आकर आगे किसी अन्य जिले में जाना है तो उसे भी किराया नहीं देना होगा
ऐसी खबर थी कि वंदेभारत मिशन के तहत जो भारतीय लोग विदेश से आ रहे हैं अगर उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा या गाजियाबाद जाना है तो कैब मुफ्त में छोड़ेगी। इसके बाद अगर किसी को यहां से आगे जाना है, मतलब जिस जिले में आपका घर है तो वहां का किराया लिया जाएगा। यह 250 किलोमीटर के लिए 10 से 12 हजार होगा। ये बात पूरी तरह से गलत है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के एमडी राजशेखर ने इस तरह की किराया वसूली की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।
टीम स्टेट टुडे
Comentários