KGMU में कोरोना मरीजों की भरमार।
सैकड़ों मरीजों के पहुंचने से डॉक्टर भयभीत।
भर्ती होने के लिए मरीज KGMU पहुंचे।
कोरोना मरीजों से OPD हॉल खचाखच भरा।
KGMU का चिकित्सा स्टाफ बेहद घबराया।
डॉक्टरों और स्टाफ पर संक्रमण का खतरा।
बाहर तक लगी है पॉजिटिव मरीजों की भीड़।
उत्तर प्रदेश में दो दिन के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार बरकरार है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अब 1,298 हो गई है। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 55,588 हो गई है। यूपी में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 33 हजार 500 पहुंच गई है।
बारिश के मौसम के अब कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। विभाग के सर्वे में 78 जगहों पर लार्वा मिले हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि पानी किसी भी कीमत पर इकट्ठा ना होने दें। खासतौर से ट्रांसगोमती के लिए ज्यादा सचेत रहने की जरुरत हैं। जुलाई और अगस्त में इस क्षेत्र में हर साल डेंगू और मलेरिया के मरीज मिलते हैं। इसी तरह आशियाना, पीजीआई, मोहनलालगंज ऐसे इलाके हैं जहां डेंगू और मलेरिया के मामले हर साल सामने आते हैं।
टीम स्टेट टुडे
コメント