सावधान भारत। 5 महीने में 50 हजार केस। 20-25 दिन में कोरोना वेव का पीक। संक्रमण की अनुमानित संख्या 25 लाख। दूसरी लहर का प्रकोप करीब 100 दिन।
आप माने या माने अगले 100 दिन देश की जनता के लिए बड़ी चुनौती हैं। कोरोना वायरस अपने चरम पर जाने को है। कोरोना की दूसरी लहर भारत में उठ चुकी है और कुछ ही दिनों में संक्रमण का आंकड़ा सैकड़ों से हजारों में पहुंच गया जो अब लाखों की संख्या में जाने वाला है।
एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20-25 दिनों में कोरोना संक्रमण अपने सेकंड पीक में पहुंच जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर कुल 100 दिनों तक चल सकती है और इस दौरान संक्रमण के कुल मामले करीब 25 लाख पहुंच सकते हैं। 28 पन्नो की एसबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी के बाद से देश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है जो साफ तौर पर दूसरी लहर का संकेत है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 15 फरवरी से कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत मानी जाए तो यह करीब 100 दिनों तक रह सकती है। यानी अप्रैल मध्य तक कोरोना की दूसरी लहर के चलने की भविष्यवाणी की गई है।
सिर्फ वैक्सीनेशन एक तरीका बचने का
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को जीतने का सिर्फ एक ही तरीका है कि वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी एक दिन में अधिकतम 34 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। अगर इसे बढ़ाकर रोजाना 40 से 45 लाख किया जाए तब भी 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने में 4 महीने का समय लगेगा।
केंद्र का फैसला
केंद्र सरकार ने तय किया है कि 1 अप्रैल 2021 से 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन दी जाएगी। कट-ऑफ डेट 1 जनवरी, 1977 है यानी अगर आपका जन्म इस तारीख से पहले हुआ है, तो आप टीका लगवा पाएंगे। अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लग तो रहा है, मगर उन्हें ही जिन्हें कोई को-मॉर्बिडिटी है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग रही है।
आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन
अगर आप तय क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं तो CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बिना को-मॉर्बिडिटी वाले 45 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन की डेट 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद की मिलेगी। सरकार ने ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और फेसिलेटेड रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी है। आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अपनी उम्र और पहचान की पुष्टि के लिए दस्तावेज जरूर ले जाएं।
बीते 24 घंटो का हाल
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 53,476 मामले सामने आए हैं। अक्टूबर, 2020 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा केस का आंकड़ा है। इसके साथ ही, कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 6 राज्यों का 80.63 प्रतिशत हिस्सा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31,855 नए केस (59.57 प्रतिशत) सामने आए। इस दौरान पंजाब में 2,613 नए मामले, जबकि केरल में 2,456 नए केस सामने आए हैं।
जरुरी है कि आप सावधान रहे। कोरोना से बचाव ही आज भी एक ही रास्ता है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया एक समयबद्ध प्रक्रिया है। इसलिए कोविड गाइडलाइंस का पालन कीजिए और सतर्क रहिये।
टीम स्टेट टुडे
Comments