google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

आ गईं होली पर कोरोना गाइडलाइंस – पहले पढ़िए फिर प्लान कीजिए



कोरोना के मामले थामे नहीं थम रहे हैं। सरकार एक तरफ वैक्सीनेशन कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है। अलग अलग राज्यों से आ कोरोना संक्रमण के आ रहे आंकड़े अब डराने लगे हैं। ऐसे में केंद्र से लेकर अलग अलग राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइंस की ना सिर्फ समीक्षा कर रही हैं बल्कि होली को ध्यान में रखते हुए कई सख्त और बड़े कदम उठाने की भी तैयारी कर ली है।


इसमें दोराय नहीं कि आम जनता की लापरवाहियों के चलते सरकार के अब तक के प्रयास लगभग हर राज्य में ध्वस्त हो रहे हैं।


एक एक कर सभी राज्य सरकारें होली त्यौहार को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं। कोरोना महामारी के कारण एक बार फिर लोगों को घरों के भीतर होली मनानी पड़ेगी। कई राज्‍यों ने अपने यहां सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी है।


कोरोनावायरस की दूसरी लहर का खौफ अब बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 47 हजार 262 नए केस दर्ज हुए हैं। यह पिछले 132 दिनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके अलावा 275 लोगों की मौत हुई है, जो कि इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। देशभर में होली पर राज्‍यों ने क्‍या गाइडलाइंस जारी की हैं आप भी जान लीजिए -


दिल्‍ली में त्‍योहारों को लेकर नई गाइडलाइंस


  • राजधानी दिल्‍ली में होली, नवरात्रि, शब-ए-बारात समेत अन्‍य त्‍योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे।

  • एक जगह एकत्र होकर होली खेलने की इजाजत नहीं है।

  • दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।

  • सार्वजनिक स्‍थान, पार्क, मार्किट या धार्मिक स्‍थान पर सार्वजनिक उत्‍सव आयोजित करने पर रोक रहेगी।

  • ट्रेनों, बसों और विमानों में भी सख्‍ती बढ़ा दी जाएगी।

  • मास्‍क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्‍टेंटिंग के नियमों का सख्‍ती से पालन होगा।

  • कोरोना के ज्‍यादा मामले वाले राज्‍यों से आने वालों का कोविड टेस्‍ट होगा।

  • रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दिल्‍ली में एंट्री मिलेगी। पॉजिटिव होने पर क्‍वारंटीन किया जाएगा।


उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी जारी की गाइडलाइंस


  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को होली मनाने से बचने को कहा है।

  • प्रदेश में बिना प्रशासन की अनुमति के किसी जुलूस या समारोह की इजाजत नहीं होगी।

  • इसके साथ जिस राज्य में कोरोना के मामले अधिक है वहां से आने वालों की कोविड टेस्टिंग होगी।

  • प्रदेश में 24 से 31 मार्च के बीच आठवीं तक स्‍कूलों में होली की छुट्टी रहेगी।


चंडीगढ़ में सार्वजनिक होली नहीं


  • होली से जुड़े सभी समारोहों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने रोक का आदेश जारी किया है।

  • क्‍लब, होटलों और रेस्‍तरां में होली पर कोई भीड़ नहीं होगी।

  • किसी प्रकार की मेला, प्रदर्शनी की इजाजत नहीं होगी।

  • राजनीतिक, समाजिक भीड़ के अलावा शादियों के लिए भी डिप्टी कमिश्‍नर से अनुमति जरूरी होगी।


मुंबई में नहीं फूटेंगी मटकियां


  • बीएमसी ने सभी प्राइवेट और सावर्जनिक स्थानों पर होली के आयोजन पर रोक लगा दी है।

  • होलिका दहन और रंग पंचमी आपको घर के भीतर ही खेलनी पड़ेगी।


ओडिशा सरकार ने भी होली को लेकर जारी किया गाइडलाइंस


  • ओडिशा सरकार ने भी इस साल होली से जुड़े समारोहों पर रोक लगा दी है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं खेल सकेंगे।

  • घरों में होली खेलने पर कोई रोक नहीं है।

  • राज्य में किसी प्रकार के धार्मिक और सांस्‍कृतिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी।


मध्यप्रदेश की होली कोरोना गाइडलाइंस


  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से घरों के भीतर होली मनाने को कहा है।

  • होली के मौके पर कोई मेला नहीं होगा।

  • किसी भी आयोजन में 20 से ज्‍यादा लोग नहीं जुट सकेंगे।

  • मास्‍क को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • राज्‍य के स्‍कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं।


बिहार में भी होली पर सख्ती


  • बिहार सरकार ने होली मिलन समारोहों पर रोक लगा दी है।

  • दूसरे राज्‍यों से आने वालों की एयरपोर्ट्स और रेलवे स्‍टेशंस पर जांच की जाएगी।


हरियाणा सरकार की नई गाईडलाइंस


  • हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

100 views0 comments

Bình luận


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0