google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कोरोना से लोग मर रहे हैं लेकिन हेल्प डेस्क मैनेजर रिजवान अली को कमीशन चाहिए

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


बहराइच के बालार्क मेडिकल कॉलेज की परचेजिंग कमेटी के अफसरों बीच जमकर मारपीट हुई है। हेल्प डेस्क मैनेजर रिजवान अली और डॉक्टर आशीष अग्रवाल के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ है।


बता दें कि कोरोना कॉल में मेडिकल कॉलेज के सामानों की आपूर्ति में खरीद फरोख्त को लेकर परचेजिंग अफसरों के बीच मारपीट हुई है।



बालार्क चिकित्सालय के CMS डॉक्टर डीके सिंह के आफिस में मारपीट के दौरान मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार और घोटालों की पोल खुली।


ये मामला बहराइच मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एक्यूपमेंट और सर्जिकल सामानों की आपूर्ति में बड़ी कमीशन खोरी से जुड़ा हुआ है। बालार्क चिकित्सालय में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे हैं। बेटियाँ मुँह से माँ को ऑक्सीजन दे रही हैं और लुटेरे घोटालेबाज कमीशन खोरी के लिये अफसरों के सामने ही मारपीट कर रहे हैं.

सवालों के घेरे में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एक्यूपमेंट और सर्जिकल सामानों सहित दवाओं की खरीदारी का खेल, अफसरों के द्वंद्व से खुली बहराइच में ऑक्सीजन के लापरवाही की पोल,


कमीशनखोरी के इस खेल में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी फेल ही दिखाई दे रहे हैं।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0