कोरोना की दूसरी लहर ने दुनिया में कोहराम मचा दिया है। जरा सोचिए अगर किसी देश में सिर्फ एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो जाए तो वहां क्या हाल होगा।
ब्राजील में एक दिन में 3700 से ज्यादा मौतें
बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते ब्राजील में 3,693 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में कोरोना से जान गंवाने वालों की तादाद 348,718 हो गई है। ब्राजील में अभी 93,317 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अमेरिका में एक दिन में 80 हजार संक्रमित
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। बीते एक दिन में एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। पिछले एक हफ्ते के दौरान औसतन हर दिन अमेरिका में 64,760 मामले सामने आए।
अमेरिका में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में इस तरह से कोरोना के नए मरीजों का मिलना बेहद चिंताजनक है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी का मतलब यह ना समझें कि महामारी चली गई है। अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन तेज गति से चल रहा है। अमेरिका में अबतक देश में 34 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
ब्रिटेन का हाल
ब्रिटेन में 3,150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 60 लोगों की मौत हुई है।
तुर्की की स्थिति
पिछले चौबीस घंटों के दौरान तुर्की में 55,791 लोग संक्रमित हुए हैं। 253 लोगों की मौत के साथ ही देश में महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद 33,454 हो गई है।
बांग्लादेश में लॉकडाउन
संक्रमण की नई लहर को रोकने के लिए बांग्लादेश 14 अप्रैल से एक सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रहा है। यहां भी हजारों की संख्या में रोजाना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comentários