google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

केंद्र सरकार ने जारी कीं ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv



शहरी इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अब गांवों के हालात नाजुक बने हुए हैं। दूसरी लहर का प्रकोप ग्रामीण इलाकों के साथ साथ आदिवासी और अत्यंत दुर्गम स्थानों पर भी देखने को मिला है। ऐसे स्थानों पर सूचना का प्रवाह और जागरुकता बढ़ाई जा रही है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कई स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है।

ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। नई गाइडलाइन में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निगरानी, स्क्रीनिंग और आइसोलेशन पर जोर दिया है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक


  • हर गांव में आशा कार्यकर्ताओं को जुकाम-बुखार की मॉनिटरिंग करनी होगी।

  • इनके साथ हेल्थ सैनिटाइजेशन और न्यूट्रिशन कमेटी भी रहेगी।

  • जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें ग्रामीण स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ अफसर को देखने के निर्देश दिए हैं।

  • पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित संक्रमितों या ऑक्सीजन स्तर कम होने पर मरीजों को बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाए।

  • जुकाम-बुखार और सांस से संबंधित परेशानी के लिए हर उपकेंद्र पर ओपीडी चलाई जाए। दिन में इसका समय निश्चित हो।

  • अगर किसी में कोरोना के संदिग्ध लक्षण हैं, तो उनकी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए या फिर उनके सैंपल नजदीकी कोविड जांच सेंटर में भेजे जाएं।

  • स्वास्थ्य अधिकारियों और एएनएम को भी रैपिड एंटीजन टेस्ट की ट्रेनिंग दी जाए।

  • हर स्वास्थ्य केंद्र और उप केंद्र पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की किट उपलब्ध कराई जाए।

  • स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच किए जाने के बाद मरीज को तब तक आइसोलेट होने की सलाह दी जाए, जब तक उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती।


संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के लिए गाइडलाइन


नई गाइडलाइन के मुताबिक, जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं नजर आ रहा है, लेकिन वे किसी संक्रमित के करीब गए हैं और बिना मास्क या छह फीट से कम दूरी पर रहे हैं तो उन्हें क्वारंटीन होने की सलाह दें। साथ ही उनकी तत्काल कोविड जांच की जाए। हालांकि, ये संक्रमण के फैलाव और केसों की संख्या पर निर्भर करता है, लेकिन इसे आईसीएमआर की गाइडलाइंस के हिसाब से किया जाए।


नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि


  • करीब 80-85 फीसदी मरीज बिना लक्षणों वाले या बेहद कम लक्षणों वाले आ रहे हैं, ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत नहीं है।

  • इन्हें घरों या कोविड केयर फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाए।

  • ये मरीज होम आइसोलेशन के दौरान केंद्र की मौजूदा गाइडलाइंस का पालन करें।

  • इन मरीजों के परिवार के सदस्य भी गाइडलाइन के हिसाब से ही क्वारंटीन रहें।

  • इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करते हुए लगातार उनके हालचाल लेते रहें।

  • अगर किसी मरीज में गंभीर लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत मेडिकल सुविधा दी जाए।


हर हाल में रोकें अफवाह


ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में संक्रमण फैलने की बड़ी वजह अफवाहें भी हैं।


कई राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों की तरफ वैक्सीनेशन को लेकर आम जनता के बीच भ्रम फैलाया गया।


नतीजा ये हुआ कि लोग वैक्सीन लगवाने ही नहीं गए। इसी प्रकार संक्रमण होने पर छुआछूत का डर दिखाकर लोगों ने बीमारी को छिपाने की सलाह दी गई जो लोगों की जान पर भारी पड़ गई।


इसलिए अब सरकार लगातार अपील कर रही है कि भ्रामक खबरों और प्रचार से बचें।


कोरोना का इलाज हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। जरुरी ये है कि आप कोविड गाइडलाइंस का पालन करते रहें और अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय सक्षम अधिकारी या स्वास्थ्यकर्मी के साथ चर्चा कर अपनी समस्या का समाधान करें।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन


Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0