उत्तराखंड, 4 अक्टूबर 2022 : केंद्रीयरक्षा मंत्री राजनाथसिंह वायु सेनाके विशेष विमानसे देहरादून एयरपोर्टपहुंचे। जौलीग्रांट स्थित देहरादूनएयरपोर्ट पर मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामीऔर केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजयभट्ट ने केंद्रीयमंत्री राजनाथ सिंह कास्वागत किया। यहां सेकेंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहएमआइ हेलीकाप्टर सेगढ़ी कैंट स्थितहेलीपैड के लिएरवाना हुए।
रक्षा मंत्री सेनाके जवानों केसाथ मनाएंगे दशहरा
बता देंकि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पांचअक्टूबर को चमोलीजिले के माणाऔर औली मेंसीमा चौकियों परसेना के जवानोंके साथ दशहरामनाएंगे। इसके बादइसी दिन बदरीनाथधाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे।प्रशासन की ओरसे रक्षा मंत्रीके कार्यक्रम कीपुष्टि की है।
कल सुबहसाढ़े आठ बजेऔली पहुंचेंगे औली
बताया गया किरक्षा मंत्री बुधवारको सुबह साढ़ेआठ बजे औलीपहुंचेंगे। यहां परसेना के जवानोंकी ओर सेआयोजित दशहरा कार्यक्रम मेंभाग लेंगे औरइसके बाद माणारवाना होंगे। यहांपर वे सेनाकी अग्रिम चौकियोंका निरीक्षण करनेके साथ हीसेना के जवानोंके दशहरा भीमनाएंगे।
बदरी विशालकी करेंगे पूजाअर्चना
इसके बादरक्षा मंत्री बदरीनाथमें भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना करेंगे। बदरीनाथधाम में दर्शनके बाद उसीदिन देहरादून केरवाना हो जाएंगे।
चमोली जिले कीसीमा सर्वाधिक संवेदनशील
गौरतलब है किउत्तराखंड में चीनसे सटी चमोलीजिले की सीमासर्वाधिक संवेदनशील है। चमोलीजनपद की मलारीवैली (घाटी) मेंस्थित बाड़ाहोती मेंचीन ने 2014 से 2018 तक 10 बार घुसपैठकी थी। इसघुसपैठ को भारततिब्बत बॉर्डरपुलिस (ITBP) के जवानोंने नाकाम करदिया। सेना औरआइटीबीपी बाड़ाहोती में हमेशअलर्ट रहती है।
चमोली जिले में 18 हजार फुट कीऊंचाई पर हैमाणा गांव
भारत काअंतिम गांव माणा 18 हजार फुट कीऊंचाई पर स्थितहै। यह गांवचमोली जनपद मेंबदरीनाथ से तीनकिमी की दूरीपर है। यहगांव अपनी अनूठीपरंपराओं के लिएजाना जाता है।यहां जो जनजातिरहती है, उसेरडंपा कहते हैं।
Comments