google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा सरकार में गुंडों की बंदूकों में लगी जंग, अपराधी जेल में हैं


लखीमपुर, 14 अक्टूबर 2022 : डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक ने कहाकि उत्तर प्रदेशकी भाजपा सरकारमें सभी अपराधीजेल के अंदरहैं और उनकीबंदूकों में जंगलग चुकी है।पाठक ने कहाउत्तर प्रदेश कीसरकार आम आदमीकी सरकार है, गरीबों की सरकारहै और यहलगातार साबित भी होरहा है। उन्होंनेकहा कि अबबहन, बेटियां बेखौफसड़कों पर निकलतीहैं ,बाजार जातीहैं , अब सड़कोंपर वाहनों मेंसवार होकर 10- 10 गुंडेघुमा नहीं करते।डिप्टी सीएम शुक्रवारको गोला गोकर्णनाथमें हो रहेउपचुनाव में पार्टीप्रत्याशी अमन गिरिकी आशीर्वाद सभाको संबोधित कररहे थे ।इसके बाद वहसीधे उनके नामांकनके लिए लखीमपुररवाना हो गए।

दिवंगत विधायक अरविंदगिरि के बेटेअमन की चुनावीजनसभा को संबोधितकरते हुए डिप्टीसीएम ने सपापर निशाना साधाउन्होंने कहा किभारतीय जनता पार्टीजिन गुंडों को, अपराधियों को जेलभेजती है सपामुखिया उनसे मुलाकातकरने आजमगढ़ कीजेल में जातेहैं यह सपाका असली चेहराहै। वो ओलेअमन अभी बच्चाहै, बेदाग हैऔर अपने पिताके सपनों कोपूरा करना चाहताहै, वही पिताजो गोला गोकरणनाथ की जनताके लिए जिंदगीभर संघर्ष करतेरहे, उन्होंने वहांमौजूद जनसमूह सेअमन को आशीर्वाददेने और उसेउंगली पकड़कर चलानेकी अपील की।

इस दौरानउन्होंने केंद्र व राज्यसरकार की तमामउपलब्धियां और योजनाओंका भी जमकरबखान किया। उन्होंनेएनसीआरबी के उनआंकड़ों को भीदोहराया जिम मेंबताया गया हैपिछले साढ़े पांचसाल में उत्तरप्रदेश में एकभी दंगा नहींहुआ, साफ हैकि उत्तर प्रदेशकी सरकार कानूनव्यवस्था को लेकरकितनी गंभीरता सेकाम कर रहीहै। अपने उद्बोधनके बीच कईबार अवधि औरदेहाती भाषा काइस्तेमाल कर डिप्टीसीएम ने वहांमौजूद जनसमूह कादिल जीत लिया।

उसके बादवह लखीमपुर मंदिरके नामांकन केलिए रवाना होगए इस मौकेपर लोक निर्माणमंत्री जितिन प्रसाद , राज्यमंत्री बलदेव सिंह, सीतापुरके सांसद राजेशवर्मा, भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय उपाध्यक्षरेखा वर्मा, विधायकरोमी साहनी, योगेशवर्मा, शशांक वर्मा, विनोदगुप्ता, जिला अध्यक्षसुनील कुमार सिंह, आदि बड़े नेतामौजूद रहे। आशीर्वादसभा का संचालनअवधेश मिश्रा नेकिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0