google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

व्यारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा


लखनऊ, 18 नवंबर 2022 : पीलीभीत में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र, पीलीभीत के औद्योगिक आस्थान ललौरीखेडा, मिनी औद्योगिक आस्थान बीसलपुर, एवं मिनी औद्योगिक आस्थान जहानबाद में उद्योग स्थापना हेतु आवंटित भूखण्डो पर उद्योग स्थापित न करने वाले समस्त आवंटियों के प्रकरणों के संबंध में चर्चा हुई जिनका विवरण निम्नानुसार है।

1-मिनी औद्योगिक आस्थान बीसलपुर-

आवंटी का नाम आवंटित भूखण्ड सं.

1- बुन्दन वक्श पुत्र अली बहादुर मो. ग्यासपुर , बीसलपुर, पीलीभीत भूखण्ड सं0 ई-05, 06, 07

2-जाबिर हुसैन पुत्र बशीर हुसैन मकान नं. 315 मो. ग्यासपुर नई बस्ती , बीसलपुर, पीलीभीत भूखण्ड सं0 ई-08, 09

3 नूर अहमद मो0 ग्यासपुर नई बस्ती , बीसलपुर, पीलीभीत भूखण्ड सं0 ई-01, 02, 03

4- विष्णु सरन अग्रवाल मिनी औ0 आस्थान बीसलपुर। भूखण्ड सं0 बी-15 से बी-18

5-आफताब आलम ग्राम- महादेवा पेा0 मीरपुर वाहनपुर , बीसलपुर, पीलीभीत भूखण्ड सं0 ए-06, बी-08 से बी-16, सी-01 से सी-03 एवं ई-10

6- शिवदेई मो0 दुबे निकट दूवे तालाब बीसलपुर, पीलीभीत भूखण्ड सं0 ए-09, 10, 11, 12, 13, 14

7-महबूव अली मो0 वख्तावर लाल बीसलपुर। भूखण्ड सं0-3,4 एवं 91,20

8- नवी अहमद मो0 ग्यासपुर बीसलुपर। भूखण्ड सं0- ई-4

9- हमीदउल्ला मो0 वख्तावर लाल बीसलपुर। भूखण्ड सं0-बी-01,02 एवं 21, 22

10-सत्य प्रकाश मो0 हबीवउल्ला खॉ बीसलपुर। भूखण्ड सं0-बी-06,07 एवं 17

11-रमेश चन्द्र मो0 देवरिया कलॉ, पीलीभीत। भूखण्ड सं0-ए-1,2,एवं 03

2-मिनी औद्योगिक आस्थान जहानाबाद।

आवंटी का नाम आवंटित भूखण्ड सं0

1- प्रमोद कुमार , जयसन्तरी रोड पीलीभीत। भूखण्ड सं0 बी-10

2- मो0 इसरार , मो0 पकडिया, पीलीभीत। भूखण्ड सं0 ए-20,21,22

3- अवनीश कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार गुप्ता मो0 डोरी लाल, पीलीभीत। भूखण्ड सं0 ए-03 से ए-08 तक एवं सी-01 से सी-07 तक

4- अनवार अहमद कादरी मो0 भूरे खॉ पीलीभीत भूखण्ड सं0 ए-09 से ए-15 तक

5- अजय सिंह,जहानबाद, पीलीभीत। भूखण्ड सं0 बी-01 से 09 एवं 11 से 17 तक

3-औद्योगिक आस्थान ललौरीखेड़ा

आवंटी का नाम आवंटित भूखण्ड सं0

विजय सिंह गंगवार ग्राम-नरेनी विला,पीलीभीत भूखण्ड सं0 06

बैठक में अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार समस्त उक्त वर्णित आवंटियों जिनके द्वारा उद्योग स्थापना हेतु कोई भी प्रयास नही किया गया/रूचि नहीं ली गयी उन्हें 21 दिन का अतिरिक्त अन्तिम समय दिये जाने के निर्देश दिये गये, यदि दी गई समय सीमा के अन्दर आवंटी द्वारा इकाई स्थापना संबंधी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्त समयावधि के उपरान्त आवंटियों के आवंटन को निरस्तीकरण के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति के द्वारा की जायेगी। यदि इस संबंध में किसी की कोई समस्या हो या काई बात रखनी हो तो वह आगामी उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उपस्थित होकर रख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

17 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0