google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जिला महिला अस्पताल में ड्यूटी के समय फेशियल करा रही थी स्टाफ नर्स, जांच को टीमें गठित

chandrapratapsingh

सीतापुर, 15 अक्टूबर 2022 : जिला महिला अस्पताल काएक वीडियो खूबवायरल हो रहाहै। ड्यूटी परतैनात स्टाफ नर्स, मरीजों का इलाजछोड़ फेशियल करातीदेखी जा रहीहैं। तीमारदार, प्रसवके नाम पर 1500 रुपये मांगने का आरोपलगाते भी देखेऔर सुने जारहे हैं। वीडियोएक दिन पहलेका बताया जारहा है। पीड़ितने कोतवाली मेंतहरीर भी दीहै। वीडियो वायरलहोने के बादअस्पताल प्रशासन हरकत मेंआया है। सीएमएसने मामले कीजांच को समितिगठित की है।

पुराने सीतापुर केशाहिद कुरैशी नेबताया कि प्रसवपीड़ा होने परपत्नी शिफा कोमहिला अस्पताल मेंभर्ती कराया था।बुधवार की रात 12 बजे से एकबजे के बीचपत्नी की डिलीवरीहुई। प्रसव केबाद ड्यूटी परतैनात स्टाफ नर्सऔर अन्य स्वास्थ्यकर्मियोंने पत्नी केसाथ मौजूद घरकी महिलाओं से 1500 रुपये की मांगकी। मना करनेपर महिलाओं सेअभद्रता भी की।पता चलने परवह स्टाफ नर्सोंसे बात करनेगया। स्वास्थ्य कर्मियोंने उसके साथभी अभद्रता कीऔर गाली गलौजकर भगा दिया।रुपये मांगे जानेके दौरान हीकिसी ने वीडियोबनाया और वायरलकर दिया।

जो मैडमफेशियल करा रहीं, उन्होंने ही मांगेरुपये : वायरल वीडियो मेंमहिला तीमारदार कहतीहैं कि वोजो मैडम चेहरेपर फेशियल करारहीं हैं। उन्होंनेही रुपये मांगे।अन्य स्वास्थ्य कर्मियोंने भी रुपयोंकी मांग की।तीमारदार यह भीकहती हैं किमैंने लिखित मेंदेने को कहाथा। बसहबाजी केसमय एक स्वास्थ्यकर्मी, स्टाफ नर्स केचेहरे पर फेशियलकरती देखी जारही है।

टीम गठित, जांच के बादहागी कार्रवाई : इलाजछोड़ फेशियल करानेऔर रुपयों कीमांग को लेकरबहसबाजी के वायरलवीडियो मामले की जांचको सीएमएस डा. सुषमा कणर्वाल नेटीम गठित कीहै। उन्होंने बताया, वायरल वीडियो 12 अक्टूबरकी रात काहै। जांच रिपोर्टमिलते ही दोषियोंपर कार्रवाई कीजाएगी।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0