पीलीभीत, 31 अक्टूबर 2022: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनपद में पराली जलाने की हो रही घटनाओं को रोकने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर लगाये गये जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी नोडल अधिकारी अपनी आवंटित न्याय पंचायतों में प्रत्येक दिन 2 से 3 घन्टे भ्रमण करते हुए कृषकों को जागरूक करें, जिससे पराली जलाने की घटनाओं को शून्य किया जा सके और सभी नोडल अधिकारी पराली जलाने से रोकने हेतु ग्राम स्तरीय कर्मचारियों (यथा कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग) के सम्पर्क में रहें और लोकेशन प्रतिदिन लेने के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वह अपने क्षेत्र में हैं कि नहीं यदि कोई घटना घटित होती है तो सम्बन्धित ग्राम स्तरीय कर्मचारी को जिम्मेदार माना जायेगा।
कुछ नोडल अधिकारी द्वारा अवगत करया गया कि क्षेत्र भ्रमण के समय कुछ कृषकों के द्वारा पूसा डीकम्पोजर की मॉग की गई है। यदि उनको पूसा डीकम्पोजर उपलब्ध करा दिया जाता है तो कृषकों को उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये गये कि समस्त नोडल अधिकारियों को पूसा डीकम्पोजर उपलब्ध करा दिया जाये जिससे वह भ्रमण के समय कृषकों के बीच उपलब्ध करा सकें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जो हार्वेस्टर कटाई कार्य में प्रयोग हो रहे हैं वह बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट के संचालित न होने पायें। अगर बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट के कोई भी हार्वेस्टर चलता हुआ पाये जाये तो उसे सीज करने की कार्यवाही की जाये।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments