google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डीएम ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ, छात्रों को किया प्रोत्साहित


पीलीभीत, 03 नवम्बर 2022 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा के कार्यालय कैंम्पस में मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुये विज्ञान, भूगोल, जीव विज्ञान, पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर विज्ञान पर आधारित मॉडल बनाये गये।



जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का जायजा लेते हुये, बच्चों से मॉडल विषय व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट, जलवायु परिवर्तन, मृदा प्रदूषण, प्रकाश संश्लेषण, विटामिन्स, पादप कोशिका, उत्सर्जन तंत्र जल संरक्षण जैसे मॉडल सहित विभिन्न मॉडलों को देखते हुये, छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जिस विषय का अध्ययन करें, उनकों एक मॉडल के रूप में बनाये तथा कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करें और अध्यापक भी बच्चों को विभिन्न विषयों के टॉपिक मॉडल के आधार पर समझायें, जिससे बच्चों में अच्छी समझ विकासित हो सके। उन्होंने कहा कि मॉडल प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में विषयों के प्रति सोच एवं समझ विकसित होती है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुये कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन किये जाये, जिससे स्तरीय राष्ट्रीय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर सके।

समस्त प्रतिभागियों में से प्रथम दस प्रतिभागी निम्नवत् रहे, प्रियंका कम्पोजिट विद्यालय चॉट फिरोजपुर मॉण्डल विद्युत उत्पादन, दिवाकर शर्मा कम्पोजिट विद्यालय केशोपुर बरखेडा, विकास वर्मा कम्पोजिट विद्यालय बरखेडा, प्रिया कुमारी यूपीएस फरदिया माधोपुर अमरिया, भूमिका यूपीएस पट्टी सियाबाडी ललौरीखेडा, लवराज सागार यूपीएस सरैनी तिरकुनिया अमरिया, नैन्सी क.वि परिषदीय आदर्श नगर पीलीभीत, अनु क.वि नौगवां संतोष बिलसण्डा, यशपाल यूपीएस कैच मरौरी व आदर्श सिंह यूपीएस लुहिचा बीसलपुर रहे। जिसमें प्रियंका कम्पोजिट विद्यालय चॉट फिरोजन का चयन राज्य हेतु प्रेषित किया जा रहा है। टी.एल.एम. कार्नर में प्राथमिक विद्यालय रूरिया पूरनपुर की शिक्षिका प्रियंका विश्नोई का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में प्राचार्य डायट अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता जीआईसी, प्रवक्ता जीजीआईसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक समिति की सदस्य, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी अमित पाठक, वैभव जैसवार, प्रशान्त त्रिवेद्वी एवं जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार


6 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0