ऐशबाग का रामलीला ग्राउंड जहां स्वयं गोस्वामी तुलसीदास पधारे थे – देखिए कैसे मनाया जा रहा है दशहरा
- statetodaytv
- Oct 14, 2021
- 1 min read

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दशहरा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है।
ऐशबाग रामलीला समिति हर साल दशहरा पर भव्य रामलीला के साथ साथ रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करती है।
नवरात्रि के नौ दिन तक रामलीला का मंचन होता है और दशहरा के दिन रावण वध के बाद रावण के पुतले में आग लगा दी जाती है।
स्टेट टुडे टीवी की विशेष पेशकश – देखिए वीडियो
इस बार करीब अस्सी फिट का रावण तैयार हुआ है।
ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला के कलाकारों, आयोजकों और दशहरा पर बनने वाले रावण के पुतले और उसे तैयार करने वाले कारीगरों से आप भी मिलिए।
टीम स्टेट टुडे

Comments