बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, चेयरमैन बैडमिन्टन एसोसिएशन उ0प्र0, उपाध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया एवं भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन यूथ कमीशन (आई.इ.ओ.) के चेयरमैन विराज सागर दास ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । विराज सागर दास कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशियाँ लायें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा आवश्यक एहतियात बरतें।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires