google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अफसर अजय पाल शर्मा हार्ट अटैक के बाद मेदांता में भर्ती

chandrapratapsingh

लखनऊ, 04 नवम्बर 2022 : यूपी के एनकाउंटरस्पेशलिस्ट IPS Ajay Pal Sharma को हार्ट अटैक आनेके कारण लखनऊके मेदांता अस्पताल में भर्तीकराया गया है।जहां उनका इलाजचल रहा है।डाक्‍टरों नेअब उनकी हालतखतरे से बाहरबताई है।

जानकारी के मुताबिकडा . अजय पालशर्मा को गुरुवारशाम को लखनऊके मेदांता अस्पतालमें हार्ट अटैकआने के चलतेएडमिट किया गयाथा। डा . अजयपाल शर्मा कोयूपी का बड़ाएनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाताहै। आईपीएस अजय 100 से ज्यादा एनकाउंटरों कोअंजाम दे चुकेहैं। बता देंकि कानपुर में हुईहिंसा की जांच आइपीएसअजय पाल शर्माको सौंपी गईथी।

2011 बैच के IPS अजय पाल शर्मापंजाब के रहनेवाले हैं। उनकीपहली पोस्टिंग सहारनपुरथी। इसके बादमथुरा गए। फिरशामली। योगी सरकारके पहले कार्यकालमें उन्हें नोएडामें पोस्टिंग दीगई थी। कानपुरहिंसा की जांचसौंपी जाने केसमय अजय पालशर्मा यूपी 112 मुख्यालयमें एसपी केपद पर तैनातथे।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0