google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

फर्जी बाबाओं की चौथी सूची जारी, योग गुरू सत्यम उर्फ सत्यनारायण बाबा ढोंगी घोषित


लखनऊ, 26 मार्च 2022 : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की एक और सूची यानी चौथी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान केंद्र के निदेशक योगी सत्यम उर्फ सत्यनारायण बाबा को ढोंगी बाबा घोषित कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद में योगी सत्यम का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पास किया और मीडिया के सामने सूची पेश की। बता दें कि योगी सत्यम देश-विदेश में खासे चर्चित संतों में गिने जाते रहे हैं। योगी सत्यम द्वारा इलाहाबाद के झूंसी में 1983 में योग सत्संग समिति के नाम से संस्था की स्थापना की गई थी जिसे अब क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान के नाम से जाना जाता है। योगी सत्यम क्रियायोग फेलोशिप सोसाइटी का भी संचालन करते हैं जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी इनका आश्रम और संस्थान की शाखाएं भी हैं। हालांकि योग सिखाने वाले देश-विदेश मे चर्चित योगी सत्यम हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं। योगी सत्यम पर झूंसी थाने में भूमि विवाद समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अखाड़ा परिषद ने कहा योगीसत्यम को ढोंगीबाबा बताते हुएउनके बहिष्कार केलिए निर्मोही अखाड़ेके महंत राजेंद्रदास ने प्रस्तावरखा था, जिसपर परिषद केपदाधिकारियों व सदस्योंने समर्थन देकरपारित किया। मीडियासे रूबरू होतेहुए अखाड़ा परिषदके अध्यक्ष महंतनरेंद्र गिरि नेबताया कि योगीसत्यम किसी संतपरंपरा या संप्रदायके अंतर्गत नहींआते हैं। गेरुआवस्त्र रंग आनेसे कोई संतनहीं हो सकता।इसलिए योगी सत्यमको फर्जी बाबाओंकी सूची मेंरखकर उनका बहिष्कारकरने का निर्णयलिया गया है।
पहलेभी जारी होचुकी है सूचीगौरतलब है किदेश में बाबाओंके काले कारनामोंके बाद संतसमाज की छविको हो रहेभारी नुकसान केबीच अखाड़ा परिषदने फर्जी बाबाओंकी सूची जारीकर उनके सामूहिकबहिष्कार की पहलकी है। जिसकेअंतर्गत लगातार फर्जी बाबाओंके नाम जारीकिए जा रहेहैं। इसी क्रममें चौथी सूचीमें इलाहाबाद केयोगी सत्यम उर्फसत्यनारायण बाबा कोढोंगी बाबा बतायागया है।
32 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0