डॉ. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन ने शुरु की कोरोना पीड़ितों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सुविधा
- statetodaytv
- May 12, 2021
- 1 min read

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हालात कोरोना संक्रमण के चलते बेहद खराब हुए। सरकार की सख्ती के बाद हालात कुछ सुधरे हैं लेकिन अभी स्थिति असामान्य ही हैं। इस दौर में लोगों को अस्पताल, बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन के साथ साथ एंबुलेंस के लिए भी जूझना पड़ा है।
एंबुलेंस चालकों ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ना सिर्फ अनाप-शनाप किराया वसूला बल्कि कई बार तो एंबुलेंस चालकों की मनमानी के चलते मरीज की जान तक चली गई। हांलाकि अब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस के रेट तय कर दिए गए हैं लेकिन सब कुछ पटरी पर नहीं आया है।
ऐसे में डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन लखनऊ के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सेवा शुरु की गई है।
8009225800 और 0522-6196333 पर कॉल करके इस सेवा का उपयोग किया जा सकता है। ये जानकारी बीबीजी ग्रुप के चेयरमैन एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विराज सागर दास की तरफ से दी गई है।
टीम स्टेट टुडे

Comentários