20 मार्च 2023, कानपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरवां में इ.प्र.अ. राजकुमार अग्निहोत्री के आह्रवान पर इंडिगो एयरलाइंस के रोहित गुप्ता रैंप मैनेजर के सौजन्य से रामा हॉस्पिटल मंधना द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें डॉ अरुण कुमार ,डॉ कविता पाठक व डॉ उमेश सचान के पर्यवेक्षण में आंखों की जांच व दांतों की जांच डॉ अभय डॉक्टर अनन्या सिंह डॉक्टर आकर्षिता श्रीवास्तव व डॉ अभिषेक सिंह ने की। डॉ. अभिलाष व खुशबू कुशवाहा ने बतौर जनरल फिजिशियन बच्चों अभिभावकों सहित लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय परिवार से अर्चना, हुस्ना, पूनम व हरिशंकर उपस्थित रहे।
टीम स्टेट टुडे
Kommentare