लखनऊ, 01 अगस्त 2023 : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार योगी सरकार ने साल 1987 बैच के IAS अधिकारी हेमंत राव (IAS Hemant Rao) को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बना दिया है।
IAS संजीव मित्तल (IAS Sanjeev Mittal) 30 अगस्त को इस पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके स्थान पर हेमंत राव को राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष बनाया गया है। हेमंत अभी तक अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में कार्यरत थे। वह अगले वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे। इनके अलावा दो प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारियों को भी तैनाती मिल गई है।
साल 1996 बैच के सुभाष चन्द्र शर्मा (IAS Subhash Chandra Sharma) प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाए गए हैं। वह 19 मई से प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे। अब उन्हें तैनाती मिली है।
इसी प्रकार वर्ष 1992 बैच के अफसर नरेंद्र भूषण (IAS Narendra Bhushan) प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाए गए हैं। वह 27 जुलाई से प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे।
Comments