उत्तर प्रदेश के बाँदा पुलिस की पोल खोलती खबर सामने आई है। एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे बांदा को शर्मसार कर दिया है। आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त बालिका को कई घंटों तक बंधक बनाए रहे। गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद कोतवाली पुलिस दरिंदों का पता नहीं लगा पाई। फिलहाल तो बांदा कोतवाली पुलिस अबतक अंधेरे में तीर चला रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 14 साल की बालिका मानसिक रूप से दिव्यांग है। परिजनों का कहना है कि बालिका गुरुवार शाम अपने पड़ोसी के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे डांस देखने गई थी। वहां से दो युवक बाइक से उसे जबरन अपह्रत करके ले गए। इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक बालिका को नहीं देखा तो चिंता हुई। इसके बाद तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार रात दोनों दरिंदे बालिका को उसके रात घर के पास बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचीं बालिका ने किसी तरह परिवार के लोगों को अपनी आपबीती बताई। बताते हैं कि पीड़ित बालिका काफी डरी हुई है और उसके कपड़े भी बदले हुए थे। पुलिस ने पीड़ित बालिका को महिला थाने ले जाकर पूछताछ भी की।
अब तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है।
रिपोर्ट - संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा
टीम स्टेट टुडे
コメント