google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बहुत शर्म की बात है बांदा और बुंदेलखंड के लिए – मानसिक विक्षिप्त बच्ची से गैंगरप !

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


उत्तर प्रदेश के बाँदा पुलिस की पोल खोलती खबर सामने आई है। एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे बांदा को शर्मसार कर दिया है। आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त बालिका को कई घंटों तक बंधक बनाए रहे। गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद कोतवाली पुलिस दरिंदों का पता नहीं लगा पाई। फिलहाल तो बांदा कोतवाली पुलिस अबतक अंधेरे में तीर चला रही है।



शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 14 साल की बालिका मानसिक रूप से दिव्यांग है। परिजनों का कहना है कि बालिका गुरुवार शाम अपने पड़ोसी के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे डांस देखने गई थी। वहां से दो युवक बाइक से उसे जबरन अपह्रत करके ले गए। इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक बालिका को नहीं देखा तो चिंता हुई। इसके बाद तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार रात दोनों दरिंदे बालिका को उसके रात घर के पास बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचीं बालिका ने किसी तरह परिवार के लोगों को अपनी आपबीती बताई। बताते हैं कि पीड़ित बालिका काफी डरी हुई है और उसके कपड़े भी बदले हुए थे। पुलिस ने पीड़ित बालिका को महिला थाने ले जाकर पूछताछ भी की।


अब तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है।



संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा

रिपोर्ट - संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा

टीम स्टेट टुडे


















विज्ञापन

35 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0