कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास एसओ कोखराज अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गौ तस्करी करने वाला अपराधी अजमेरी असलहे के साथ इलाके में घूम रहा हैं। जानकारी मिलते ही एसओ कोखराज प्रदीप कुमार राय ने चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह के साथ अपराधी की घेरा बन्दी शुरू कर दी पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा किया पुलिस को नजदीक आता देख कर अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। अपराधी की गोली से बचाव करते हुए जबाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में भाग रहे अपराधी के पैर में गोली लग गयी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पकड़े गए अपराधी अजमेरी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था जो टॉपटेन अपराधी है। पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध जनपद के अलग अलग थानों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है।
रिपोर्ट - विकास मिश्रा, प्रयागराज
टीम स्टेट टुडे
Comments