लखनऊ, 30 अप्रैल 2022 : सरकार हमारी हैफिर भी अफसरनहीं सुनते हैं.., सपा के लोगखुलेआम गुंडई करते हैंलेकिन पुलिस कार्रवाईनहीं करती है।ये दर्द भाजपानेताओं, जनप्रतिनिधियों ने शनिवारकी सुबह सर्किटहाउस में आयोजितबैठक में लोनिविएवं मंडल प्रभारीमंत्री जितिन प्रसाद केसमक्ष बयां किया।जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओंने कहा, पूर्वकमिश्नर असीम अरुणके समय मेंकार्यकर्ताओं को कोईसमस्या नहीं आयीलेकिन अब पुलिससे सहयोग नहींमिल रहा है।केडीए, पुलिस और तहसीलकर्मियों की लूटखसोट की शिकायतोंके साथ यातायात, श्रमिक कालोनी, स्कालरशिप, हैलटऔर उर्सला मेंस्ट्रेचर और व्हीलचेयरन मिलने जैसेकई मुद्दे छाएरहे। प्रभारी मंत्रीने समस्या कासमाधान का भरोसादिया।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओंकी शिकायत सुनकरप्रभारी मंत्री जितिन प्रसादने कहा किमुख्यमंत्री के स्पष्टनिर्देश हैं किकार्यकर्ता और जनताकी सभी समस्याओंका समाधान हो।इस समन्वय केलिए ही हमयहां आए हैं, उन्होंने अफसरों से स्पष्टकहा कि जनप्रतिनिधियोंऔर कार्यकर्ताओं केसाथ समन्वय बनाएंऔर कार्यकर्ताओं कोदायरे और पार्टीकी मर्यादा केतहत काम करनेकी नसीहत दी।इस दौरान राज्यमंत्रीव्यावसायिक शिक्षा कपिल देवअग्रवाल और संसदीयकार्य व चिकित्साशिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरणसिंह भी मौजूदरहे।
झूठे मुकदमेलिखे जा रहेहैं : भाजपा केमंडल प्रभारी नेशिकायत की किकोहना थाना अंतर्गतसपा नेता परेशानकरते हैं औरझूठे मुकदमे दर्जकरा दिए हैं।यह जानते हुएकि मामला झूठाहै, पुलिस उसेसमाप्त नहीं कररही है। एमएलसीअरुण पाठक नेकोहना थाना क्षेत्रमें की घटनाका जिक्र करतेहुए कहा कियहां कुछ लोगदबंगई कर रहेहैं। इसपर प्रभारीमंत्री ने कहाकि कार्यवाही जरूरहोगी, जरूरत पड़तो गुंडा एक्टलगेगा।
श्रमिक कालोनी काउठाया मुद्दा : भाजपानेता शैलेंद्र दीक्षितने गोविंद नगरकी श्रमिक कालोनियोंका मुद्दा उठातेहुए मालिकाना हकदिए जाने कीमांग रखी। तीनसदस्यीय कमेटी द्वारा जांचकरने, मामला हाईकोर्टमें होने औरमालिकाना हक दिएजाने की चर्चाजैसी जानकारी दी।इसपर डीएम नेहाशर्मा ने कहाकि श्रमिक नहींबल्कि दूसरे लोगरह रहे हैं।इसकी जांच कराकरआगे की कार्यवाहीहोगी।
केडीए और पुलिसकर रही परेशान : भाजपा नेता सुनीलनारंग ने गोविंदनगर में 2400 ईडब्ल्यूएसमकानों का मुद्दाउठाया। कहा, बंटवारेके वक्त आएसिख परिवारों कोबसाने के लिएकालोनी दी गईथी। 22 वर्ग गजकी कालोनी जर्जरहो चुकी हैं, ऐसे में जबकोई निर्माण करताहै तो केडीएके कर्मी आकरवसूली करने लगतेहैं। किराया भीबढ़कर 600 रुपये हो चुकाहै। प्रभारी मंत्रीने लिखित डिटेलमांगी और समस्यासमाधान का आश्वासनदिया।
यातायात पुलिस करतीवसूली : प्रभारी मंत्री केसामने शहर कीयातायात व्यवस्था का मुद्दाभी उठाया गया।कार्यकर्ताओं ने शिकायतकी कि ट्रैफिकपुलिस कर्मी जबरदस्तीपरेशान करते हैंऔर चालान करतेहैं। वसूली करनेकरते हैं ।वहीं चौराहों परट्रैफिक व्यवस्था भी ठीकनहीं है। एकलेन में ट्रैफिकज्यादा होने केबाद भी सिग्नलरेड हो जातेहैं, जबकि कुछजगहों पर अधिकलोड न होनेपर भी सिग्नलका समय एकजैसा रहता है।इसपर पुलिस कमिश्नरने आश्वासन दियाकि इसे सहीकरवाया जा रहाहै।
Comments