गोरखपुर, 26 सितंबर 2022 : मदन मोहन मालवीयप्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दीक्षांतसमारोह में सोमवारको उत्तरप्रदेश की राज्यपाल ने MMMUT के 39 मेधावी छात्र-छात्राओंको गोल्डमेडल दिया। विश्वविद्यालयके स्वर्ण जयंतीसभागार में आयोजितकार्यक्रम की अध्यक्षताकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल नेकिया। मुख्य अतिथिके रूप मेंएमजी मोटर्स इंडियाके अध्यक्ष एवंप्रबंध निदेशक राजीव चाबारहे। बी टेकओवरऑल टॉपर मोहम्मदअसद को कुलाधिपतिपदक से सम्मानितकिया। कुल 39 मेधावियोंको गोल्ड मेडलमिला।
कुल 1290 विद्यार्थियों कोदी गई उपाधि
कुल 1290 विद्यार्थियों कोउपाधि दी गई।इसमें 941 छात्र एवं 339 छात्राएंहैं। इलेक्ट्रानिक्स एंडकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रमोहम्मद असद कोकुलाधिपति पदक सहितपांच स्वर्ण पदकदिए गए।
स्नातक की उपाधिपाने वालों 28 प्रतिशतछात्राएं
विश्वविद्यालय में स्नातकपाठ्यक्रमों के तहतबीटेक और बीबीएकी पढ़ाई होतीहै। इन दोनोंपाठ्यक्रमों में कुलकुल 832 विद्यार्थियों को उपाधिदी गई। इनमें 653 छात्र एवं 179 छात्राएं शामिलहैं। उपाधि पानेवाली छात्राओं काप्रतिशत 28 है जबकिप्रदेश सरकार ने 20 फीसदीछात्राओं के आरक्षणका मानक रखाहै।
पाठ्यक्रमों में उपाधियोंकी संख्या
पाठ्यक्रम कुल संख्याछात्र छात्राएं
बीटेक 790 632 157
बीबीए 42 21 21
एमटेक 194 131 63
एमएससी 38 09 29
एमबीए 68 35 33
एमसीए तीन वर्ष 63 43 20
एमसीए दो वर्ष 68 47 21
पीएचडी 27 23 04
पहली बारहुआ दीक्षा उत्सवका आयोजन
एमएमयूटी प्रदेश कापहला विश्वविद्यालय है, जहां राजभवन केनिर्देश पर दीक्षाउत्सव का आयोजनकिया गया है।चार दिन चलेइस उत्सव मेंखोराबार क्षेत्र के उनपांच गावों केस्कूलों के बच्चोंको विभिन्न प्रतियोगिताओंमें भाग देनेका अवसर दियागया, जिन्हें विश्वविद्यालयने गोद लेरखा है। येगांव हैं- जंगलअयोध्या प्रसाद, जंगल बेलवार, जंगल रामलखना, डुमरीखुर्द व रायगंज।इस दौरान विश्वविद्यालयके छात्रों केलिए भी प्रतियोगिताएंआयोजित की गईं।इस दौरान कुलपतिने सामाजिक सरोकारसे जुड़ी सेविश्वविद्यालय की वर्षभर उपलब्धियां भीगिनाईं।
इन मेधावियोंको मिला स्वर्णपदक
बीटेक : सिविल इंजीनियरिंगके प्रदीप कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंगके निखिल शुक्ला, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अमितकुमार, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशनइंजीनियरिंग के मोहम्मदअसद, मैकेनिकल इंजीनियरिंगके विजयपाल यादव, केमिकल इंजीनियरिंग के मयंकराज तिवारी।
एमटेक : सिविल इंजीनियरिंगके विशेष यादव, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंगके अर्चना सिंह, इंफार्मेशन टेक्नालाजी में अंशितामालवीय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग केदेवेंद्र कुमार पांडेय, इलेक्ट्रानिक्सएंड कंप्युनिकेशन इंजीनियरिंगके विकास विश्वकर्माऔर मैकेनिक इंजीनियरिंगकी उमा दत्तचौबे।
बीबीए : साक्षी पांडेय
एमसीए : ओमेंद्र सिंहगक्खरे व विशालगुप्ता
एमबीए : ज्योति जायसवाल
एमएससी भैतिक विज्ञान : आकांक्षा त्रिपाठी
एमएससी गणित : सदफफातिमा
एमएससी रसायनशास्त्र : सैफालीमिश्रा।
Comments